
विधानसभा में मुख्यमंत्री-मंत्रियों को किसने कहा भजनमंडली, खूब हुआ हंसी-ठट्ठा
विधानसभा में मुख्यमंत्री-मंत्रिमंडल के लिए भजनमंडली शब्द का प्रयोग
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के इन शब्दों से हास्य भी तकरार भी मंत्रिमंडल के नेताओं ने किया इस तरह के शब्दों के प्रयोग का विरोध
जूली ने कहा- भजनलाल जी सदन के नेता और आप उनके सदस्य, तो यह भजन मंडली है या नहीं !
जयपुर। राजस्थान में 16वीं विधानसभा में सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद हल्की तकरार और हास्य विनोद का माहौल नजर आया। कहीं मजाकिया तो कहीं विरोध के स्वर भी सुनाई दिए।
Read also: आज कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहता है आज आपका भाग्यांक…?
नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा “भजनमंडली”, चला हंसी मजाक का दौर
दरअसल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा विधायक केसाराम चौधरी को टोकने पर सदन में सदन में नोक-झोंक शुरु हो गई, जब सदन में ये माहौल शांत हुआ तो टीकाराम जूली बोले टोकने पर यही होता है। सदन में चर्चा में अच्छा वातावरण है चर्चाएं चली रही है लकिन आपने जो मंडली बीच में बना रखी है यह काम खराब करती हे जो आपको टोको तो बुरा लगता है, इसलिए दोनों तरफ से ऐसा नहीं होना चाहिए।
Read also: वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया सरकार का दूसरा बजट- पार्ट-2
विधायक श्रीचंद कृपलानी क्यों हुए नाराज?
इस पर भाजपा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने नेता प्रतिपक्ष को टोकते हुए कहा कि ये मंडली किसको कह रहे हैं? यह कौनसी मंडली है? इस बात पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भजन मंडली की बात कर रहा हूं। भजनलालजी सदन के नेता हैं और आप उनके सारे सदस्य हैं तो हुई ना यह भजनमंडली।
Read also: अनंत राधिका की शादी आज, दुनियाभर से मेहमान होंगे शामिल
“भजनमंडली” को विधानसभा की कार्यवाही से हटाने की भी हुई मांग
इस दौरान विधानसभा के आसान पर मौजूद सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि भजन के बिना तो काम नहीं चलेगा आप सबका, इस पर भाजपा विधायक बोले मुख्यमंत्री भजनलाल की भजन मंडली नहीं हो सकती, इस शब्द को विधानसभा की कार्यवाही से निकाला जाना चाहिए। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने फिर कहा कि भजनलालजी सदन के नेता हैं और हम सब लोग उनके सदस्य हैं। इसे चाहे ऐसे कह लो या वैसे कह लो, इसका मतलब तो यही है।
Read also: अक्षय कुमार की ‘सिरफिरा’ फिल्म ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज, पढिए पूरी खबर
इस जहां एक और सदन में विपक्ष के नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए तो वहीं भाजपा विधायकों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन जूली के इस बयान के बाद विधानसभा में माहौल मजाकिया नजर आया।