
डॉ. भंडारी को मिल सकती RUHS की जिम्मेदारी
डॉ. भंडारी बनाए जा सकते RUHS के कार्यवाहक वीसी
आरयूएचएस अगले वीसी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी को बनाए जाने की प्रबल संभावना है। डॉ. भंडारी की को कारवां वीसी बनाए जाने की फाइल चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने अपनी सहमति प्रकट कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अनुमति के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और राज्यपाल कलराज मिश्र की सहमति के बाद राजभवन द्वाराआदेश जारी किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि डॉ. भंडारी फिर सिफारिश कॉल परिवार के कारण सीधे तौर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक है । ऐसे में उन्हें कार्यवाहक वीसी बनाए जाने में किसी को भी आपत्ति नहीं होगी और वे वरिष्ठता के आधार पर भी प्रदेश के अच्छी छुए के डॉक्टर होने के कारण उन्हें इस पद को दिए जाने में सीएम गहलोत को भी कोई परेशानी नहीं आएगी।
डॉ. भंडारी को भी एसएमएस के प्रिंसीपल पद पर दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है। हालांकि अब सवाल है कि डॉ. भंडारी को एक्सटेंशन देने, कार्यवाहक वीसी बनाने के बाद भी क्या जून माह तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल पद पर सरकार बनाए रखेगी या फिर किन्हीं दूसरे डॉक्टर्स को मौका देगी। अभी इसका जवाब देने को तैयार नहीं है।
आरयूएचएस के नए वीसी के लिए अभी तक सरकार ने सर्च कमेटी नहीं बनाई है बनाएगी। ऐसे में डॉ. भंडारी को ही कार्यवाहक वीसी बनाए जाने की संभावना अधिक लग रही है।