दिया कुमारी के बजट में “सबका साथ, सबका विकास” पार्ट-1

दिया कुमारी के बजट में “सबका साथ, सबका विकास” पार्ट-1

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने पेश किया भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट

बजट में युवा, किसान, महिलाओं और पत्रकारों को भी सौगात…

करीब 2 घंटे 51 मिनट तक दिया कुमारी ने दिया बजट भाषण

किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कई बड़ी योजनाएं

पत्रकारों को भी दिया कुमारी ने दी राजस्थान जर्नलिस्ट हैल्थ स्कीम (RJHS) की सौगात

 

 

विजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार।

 

जयपुर, बजट 2024-25:  (Budget 2024-25) वित्त मंत्री दिया कुमारी (Finance Minister Diya kumari) ने बुधवार को विधानसभा में भजनलाल (Bhajanlal) सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिया कुमारी ने परिवर्तित बजट पेश करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की लेकिन पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में कमी की वित्त मंत्री की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई। आपको बता दें कि वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 10 संकल्पों के साथ बजट भाषण पढ़ा और प्रदेश की जनता को कई सौगातें दीं।

क्या हैं ये 10 संकल्प:

  1. गुड गवर्नेंस, परफॉर्म, रीफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का संकल्प
  2. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना होगा संकल्प
  3. पानी, बिजली, सड़कों के विकास का संकल्प 
  4. सुनियोजित शहरी विकास का संकल्प
  5. किसानों का सशक्तिकरण का संकल्प
  6. औद्योगिक विकास का संकल्प
  7. विरासत भी, विकास भी की सोच के साथ धरोहर संरक्षण का संकल्प
  8. पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
  9. सबके लिए स्वास्थ्य और मानव संसाधन का संकल्प
  10. विकास वंचित परिवारों के लिए सामाजिक सुरक्षा का संकल्प

 

read also: उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 18लोगों की मौत…

सुनिए पूरा बजट भाषण वित्त मंत्री दिया कुमारी ने क्या क्या की  घोषणाएं

 

भजनलाल सरकार के इस पूर्ण बजट में सरकार ने रजिस्ट्री में राहत दी। अब 50 लाख के फ्लैट की रजिस्ट्री पर 65 हजार रुपए की बचत होगी। वहीं पहले सीएनजी 90रुपए प्रति किलो की जगह राहत देते हुए करीब 3रुपए प्रतिकिलोग्राम की छूट देने की घोषणा की। आपको बता दें की अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल दोनों के दामों में 10 से 16 रुपए प्रतिलीटर का अंतर है। यानि अन्य राज्यों से राजस्थान में पेट्रोल और डीजल वैट की वजह से महंगे हैं।

read also: 15 अगस्त से शुरू होगा हीरापुरा बस टर्मिनल पर बसों का संचालन

युवा, किसान और महिलाओं के लिए भी घोषणा:

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अपने पौने तीन घंटे से अधिक के बजट भाषण में युवाओं-विद्यार्थियों के लिए 40घोषणाएं कीं। युवाओं को 4लाख नौकरियां देने का बजट में ऐलान किया गया। वहीं इससे भी अधिक प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर और बुनियादी सुविधाओं को लेकर भजनलाल सरकार का फोकस नजर आया। अब गुजरात मॉडल की जगह मध्यप्रदेश मॉडल पर राजस्थान सरकार कदमताल करेगी।

किसानों को ये मिला

हालांकि किसानों के लिए ज्यादा कुछ नहीं है फिर भी फसली ऋणों पर 5 लाख नए किसानों को ब्याज में छूट और फसली ऋण का सरकार ने ऐलान किया। साथ ही एक लाख पैंतालिस हजार किसानों को बिजली कनेक्शन की भी सरकार ने घोषणा की। प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अलग से बोर्ड बनेगा। गोवर्धन परियोजना की शुरुआत होगी तो वहीं इस बार 3500 करोड़ के लघुकालिक ऋण किसानों को दिए जाएंगे।

 

read also: उदयपुर को फिर सबसे खूबसूरत शहर का अवॉर्ड...

महिलाओं के लिए बजट में

बजट घोषणा के अनुसार हर विधानसभा क्षेत्र में  5 नई आंगनबाड़ी खोली जाएंगी। आदिवासी समुदाय के बच्चों के लिए 250 नई मां-बाड़ी खोली जाएंगी। जिला स्तर पर कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे जिस पर 35 करोड़ खर्च होंगे। बालिकाओं को पुलिस-सैनिक में भर्ती दिलाने के लिए संभागों में बालिका सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा। 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को भी 2.5% सालाना ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

सरकारी कर्मचारी RGHS में करवा सकेंगे सास-ससुर का भी इलाज

सरकार की नई घोषणा के अनुसार संविदा कर्मचारियों को अब एक साल में दो बार 1 जनवरी और 1 जुलाई में इंक्रीमेंट दिया जाएगा। वहीं आरजीएचएस में अब सरकारी कर्मचारी माता-पिता/ सास-ससुर का भी इलाज करवा सकेंगे। साथ ही कर्मचारियों की ग्रेच्यूटी सीमा 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने की बजट में घोषणा की गई। वहीं सर्विस में रहते मौत होने पर कर्मचारियों को अब 10 साल तक बढ़ी हुई दरों पर पारिवारिक पेंशन मिलेगी। यह योजना 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी। पेंशनर्स अब अस्पताल में 50 हजार तक इलाज करवा सकेंगे।

read also: क्यों नीतीश कुमार छू रहे अधिकारियों के पैर…?

पत्रकारों को सौगात

स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की आयु सीमा तथा अनुभव में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 (पैंतालीस) वर्ष तथा पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष कर दिया गया। वहीं उत्कृष्ट पत्राकारिता हेतु बिशनसिंह शेखावत पत्राकारिता पुरस्कार प्रारम्भ करने की घोषणा की गई। साथ ही अधिस्वीकृत पत्रकारों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना- RJHS (Rajasthan Journalist Health Scheme) की भी बजट में घोषणा की गई। 

 

बजट के दौरान अटलजी की कविता पढ़ी दिया कुमारी ने 

 

read also: पर्यटन से वसुधैव कुटुम्बकम का सपना पुन: होगा साकार

 

इस बार बजट में ये रहा खास

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इस बार तीन नई बातों का खास ध्यान रखा। 

जिसमें पहली प्रदेश के गरीब बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए सप्ताह में तीन दिन निशुल्क दुग्ध वितरण की योजना

दूसरी प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण के तहत 5 साल में 4000 करोड़ के काम सरकार अपने हाथ में लेगी। वहीं 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए सरकार नई नर्सरी बनाएगी।

तो एससी-एसटी वर्ग के सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन देने की तीसरी खास बता पर सरकार ने फोकस किया है।

 

बजट भाषण में इन मुद्दों पर नहीं हुई कोई बात।

भजनलाल सरकार की वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट भाषण में ओल्ड पेंशन स्कीम यानि OPS और नए जिलों को लेकर कोई घोषणा या ऐलान नहीं किया गया।

 

read also: ट्रेनी IAS अफसर को भारी पड़ी ऑडी पर लाल बत्ती…

 

इन दो योजनाओं पर सरकार नजर आई असमंजस में

यमुना के पानी को लेकर अब तक राजस्थान-हरियाणा ने अब तक किसी भी समिति का गठन नहीं किया है जबकि यमुना का पानी राजस्थान लाने को लेकर 60 करोड़ की लागत से डीपीआर बनाने की सरकार घोषणा पहले ही कर चुकी है।

वहीं दूसरी महाराणा खेल विश्वविद्यालय की घोषणा तो पहले की गई थी लेकिन जगह अभी तक तय नहीं हो पाई है। वहीं झुंझुनूं में खेल विश्वविद्यालय की घोषणा तो कई वर्ष पूर्व हो चुकी है लेकिन भवन बना न ही बात आगे ही बढ़ी है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com