
एफएचटीआर और राजस्थान पर्यटन के बीच MOU पर हस्ताक्षर…
फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान-राजस्थान पर्यटन विभाग के बीच MOU पर हस्ताक्षर
होटल रामबाग पैलेस में आयोजित हुई बैठक में हुआ एमओयू
चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के लिए सफल हितधारकों की हुई बैठक
पर्यटन सचिव गायत्री राठौड़ और एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप चंदेला ने किया द्वीप प्रज्जवलन
जयपुर। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) (2024- 13-15 सितंबर, 2024) के चौथे संस्करण की तैयारी के लिए हाल ही में जयपुर स्थित होटल रामबाग पैलेस में एक सफल हितधारक बैठक आयोजित की गई। पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, एफएचटीआर अध्यक्ष भीम सिंह, एफएचटीआर अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला और एफएचटीआर के पूर्व अध्यक्ष अपूर्व कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ उद्घाटन किया गया।
Read also: आज आपके भाग्य में क्या है, जानिए वैदिक पंचांग से…!
Read also: राजस्थान के इन IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
एमओयू पर हस्ताक्षर
इस समारोह के दौरान एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (MOU)) फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (FHTR) और राजस्थान पर्यटन विभाग के बीच हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य राज्य में शादियों, सम्मेलनों और पर्यटन से संबंधित कार्यक्रमों को बढ़ावा देना है। आरडीटीएम का मुख्य फोकस राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना और सभी हितधारकों को एक मंच पर लाना, पर्यटन गतिविधियों और विदेशी मुद्रा आय को बढ़ाना है।
Read also: दुनिया का पहला लैपटॉप जिसमें है ड्यूल स्क्रीन, ये भी होंगी सुविधाएं, पढ़िए पूरी खबर
पर्यटन के क्षेत्र में होगा बढ़ा परिवर्तन
एफएचटीआर के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला ने कहा, “यह समझौता ज्ञापन राज्य में विभिन्न पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। और राजस्थान को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना” कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच, संयुक्त निदेशक डॉ. पुनिता सिंह, उप निदेशक, दलीप सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का चौथा संस्करण राज्य के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। स्टेकहोल्डर मीट की सफलता से संकेत मिलता है कि यह आयोजन राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।