
राजस्थान के 21 सांसदों ने ली शपथ, डॉ. मन्नालाल रावत ने लोकसभा में संस्कृत में ली शपथ
संस्कृत में शपथ लेने वाले प्रदेश के पहले आदिवासी सांसद हैं मन्नालाल रावत
राजस्थान के नव निर्वाचित 21 सांसदों ने ली मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ
उदयपुर। नवनिर्वाचित सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली। सांसद रावत ने संस्कृत में शपथ लेकर सभी को चौंका दिया। वे राजस्थान के पहले आदिवासी सांसद हैं, जिन्होंने लोकसभा में संस्कृत में शपथ ली है। मंगलवार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर ने राजस्थान के 21 सांसदों को भी लोकसभा सांसद पद की शपथ दिलाई।
Read also: पूर्व सीएम गहलोत से मिले सीएम भजनलाल, पूछी कुशलक्षेम
लोकसभा में आज राजस्थान के 21 सांसदों ने शपथ ली। इस बार लोकसभा में 14 भाजपा और 11 इंडिया गठबंधन के सांसद हैं। इससे पहले सोमवार को कैबिनेट मंत्री बनाए गए अलवर सांसद भूपेंद्र यादव, जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने शपथ ली थी।
कौन हैं डॉ. मन्नालाल रावत
गौरतलब है कि दक्षिणी राजस्थान के धरियावद क्षेत्र के चिकलाड़ गांव के निवासी डॉ. मन्नालाल रावत बेहद साधारण कृषक परिवार से हैं। विषम परिस्थितियों में पले मन्नालाल ने अपनी मेहतन व योग्यता के बल पर बीएससी, एमए व पीएचडी की शिक्षा हासिल की। आईएएस की तैयारी के दौरान उनका चयन जिला परिवहन अधिकारी के पद पर हुआ था। तीन माह पूर्व व राजस्थान सरकार के परिवहन विभाग में एडिशनल कमिश्नर, जयपुर के पद पर कार्यरत थे।
Read also: दिया कुमारी ने किया सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास
कैसे पहुंचे लोकसभा सांसद पद तक
नौकरी पर रहते भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उदयपुर लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में डॉ. मन्नालाल रावत के नाम की घोषणा कर दी थी। अगले ही दिन डॉ. रावत ने अपने पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया और चुनाव मैदान में उतर गए। कांग्रेस ने उनके सामने उदयपुर के पूर्व जिला कलेक्टर व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ताराचंद मीना को टिकट दिया था। जिन्हें डॉ. मन्नालाल रावत ने 2 लाख 61 हजार 608 मतों से पराजित किया।
Read also: राजस्थान में मानसून की मेवाड़ से एंट्री
आज किस किस ने ली शपथ
आज लोकसभा में सदस्यता की शपथ लेने वाले 21 सांसदों में ओम बिरला, सीपी जोशी, महिमा कुमारी, हरीश मीणा, संजना जाटव, राव राजेंद्र सिंह, संजना जाटव, अमराराम, कुलदीप इंदौरा, राहुल कस्वां, हनुमान बेनीवाल, बृजेंद्र ओला, मंजू शर्मा, उममेदाराम बेनीवाल, राजकुमार रोत, मुरारी लाल मीणा, लुंबाराम चौधरी,पीपी चौधरी, दुष्यंत सिंह औरदामोदर अग्रवाल ने लोकसभा सदस्यता की शपथ ली