
दिया कुमारी ने किया सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने की विद्याधर नगर में साप्ताहिक जनसुनवाई की घोषणा
ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास, करीब 37 करोड़ आएगी लागत
सीकर रोड को मिलेगी जलभराव से मुक्ति
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही खुलेगा बालिका महाविद्यालय
जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को 36.88 करोड़ लागत से बन रहे सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। दिया कुमारी ने कहा कि मानसून में जल-भराव की समस्या से सभी लोग बरसों से परेशान थे, परन्तु इस ड्रेनेज प्रोजेक्ट जलभराव की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल पायेगी।
Read also: राजस्थान के इन IAS, IFS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े प्रोजेक्ट
दिया कुमारी ने कहा कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई बड़े प्रोजेक्ट, रेलवे ओवर ब्रिज, बालिका कॉलेज औऱ सेटेलाईट हास्पिटल आ रहे हैं। अन्य जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मैं जल्द ही इलाके में साप्ताहिक जनसुनवाई शुरु करने जा रही हूं।
Read also: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को वूमेन टूरिज्म मिनिस्टर ऑफ द ईयर, इंडिया अवॉर्ड
ड्रेनेज प्रोजेक्ट से इन क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा
सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य पूरा होने से भवानी निकेतन, ढेहर के बालाजी, अल्का सिनेमा, 1 नंबर सन एण्ड मून, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर आदि क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही वार्ड नम्बर 4 में दो करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से सर्वोदय कॉलोनी से लालाराम नगर बढारना में जल निकास ड्रेनेज का निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।
Read also: राहुल गांधी ने ली लोकसभा सांसद की शपथ, लोकसभा में किससे मिलाया हाथ, सांसद रह गए हैरान
जयपुर विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 26.52 करोड़ रुपये के कार्यादेश जारी कर दिये गये हैं। सीकर रोड ड्रेनेज प्रोजेक्ट के पहले चरण में 16.09 करोड़ की लागत से सीकर रोड के पूर्वी तरफ तथा 20.53 करोड़ की लागत से सड़क की पश्चिमी दिशा में नाले का निर्माण किया जायेगा।
दूसरे चरण में वीकेआई से सेन्ट्रल स्पाइन होते हुए बड़ी-खेड़ा और मुरलीपुरा में 19.21 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण करवाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तीसरे चरण में 13.29 करोड़ की लागत से बाईपास रोड औऱ खेतान अस्पताल के पीछे नाले का निर्माण करवाया जायेगा।
Read also: ओवैसी ने शपथ में क्या कहा ऐसा कि प्रोटेम स्पीकर ने लिया तुरंत ओवैसी के खिलाफ एक्शन
ये जिला पदाधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान जिला पदाधिकारी, समस्त मंडल अध्यक्ष, समस्त वार्ड पार्षद, मोर्चा अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, जनप्रतिनिधिगण, व्यापार मंडल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं विद्याधर नगर के सम्मानित जन मौजूद रहे।