
योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की जीवन शैली: CM
स्वस्थ जीवन शैली में योग की अहम भूमिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से विश्व में योग हुआ लोकप्रिय – मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा
भजनलाल शर्मा ने योग दिवस के आयोजन को लेकर की आयुष विभाग की सराहना
जयपुर। दसवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) पर शुक्रवार को एसएमएस स्टेडियम में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। आयुर्वेद विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विद्यार्थियों एवं बड़ी संख्या में योग प्रेमियों ने भाग लिया। समारोह में मौजूद राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra), मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan lal Sharma), विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev devnani) एवं उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा (Prem chand bairwa) ने भी योग क्रियाएं की।
Read also: राहुल गांधी के बयान पर सीपी जोशी का पलटवार!

योग ऋषि मुनियों का मानवता को अनमोल वरदान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारे प्राचीन ऋषि मुनियों का मानवता को दिया गया अनमोल वरदान है। स्वस्थ जीवन शैली और आदर्श समाज की स्थापना में योग की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और सार्थक पहल से योग विद्या वैश्विक पटल पर एक बार पुनः लोकप्रिय हुई है। श्री मोदी ने योग के माध्यम से भारतीय संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहने की जीवन शैली है। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि प्रत्येक नागरिक अपने जीवन में योग को अपनाकर स्वस्थ एवं मस्त रहें। मुख्यमंत्री ने इस आयोजन के लिए राजस्थान के आयुष विभाग सहित तमाम इससे जुड़े हुए विभागों की तारीफ की।
मुख्यमंत्री ने किया योगासन और प्राणायाम का अभ्यास
आयुर्वेद विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में योग गुरु कुलभूषण बैराठी और मेघ सिंह ने मुख्यमंत्री, विधानसभाध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रिपरिषद् के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं सहित प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास करवाया। प्रतिभागियों ने लगभग 45 मिनट तक ताड़ासन, अर्धचक्रासन, दंडासन, वज्रासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन जैसे आसनों सहित कपालभाति, अनुलोम-विलोम तथा भ्रामरी जैसे प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास किया। अंत में राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उपस्थित जन समूह को स्वस्थ रहने का संकल्प दिलाया।
विश्व योग दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत, ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर, मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Read also: महिला के कई टुकड़े कर अलग अलग शहरों में फेंके
PM मोदी की पहल पर 21 जून को दुनियाभर में मनाया जाने लगा विश्व योग दिवस
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पहल पर दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस #Tenth International Yoga Day पर #21June को ‘स्वयं एवं समाज के लिए योग‘ थीम पर देश और विदेश में विभिन्न योग दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मोदी ने ही सर्वप्रथम संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आरंभ करने का आह्वान किया था, इसके परिणामस्वरुप 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया। प्रधानमंत्री जी की इस पहल को दुनिया भर में अपार समर्थन मिला है।
CATEGORIES Breaking NewsHot NewsNews Flashकारोबारदेशधर्म-ज्योतिषप्रमुख ख़बरेंमनोरंजनराजनीतिराजस्थानविदेशव्यक्तिविषेशशिक्षास्वास्थ्य
TAGS @AamAadmiParty@babaramdev@BhajanlalBjp@cmorajasthan@CMRajasthan@DrPremBairwa@govtofrajasthan@INCrajasthan@PMOIndia@Rajendra4BJP@Yog#@ashokgehlot51#@VasundharaBJP#BJP#bjprajasthan#breakingnews#congress#cpjoshi#dusrikhabar#internationalyogday#jaipur#Jyotish#rajasthan news#rajasthanpolice#rajasthanpolitics#rajasthanvidhansabha#Vadicgyanbreaking newsDIPR rajasthanDusri khabarGovernor of rajasthanias associationIPS associationkalraj mishraRajasthan politicsRajasthantourismTrendingnewsvasudev Devnani