पर्यटक शहरों में साइनेज बोर्ड करेंगे पर्यटकों की राह आसान…

पर्यटक शहरों में साइनेज बोर्ड करेंगे पर्यटकों की राह आसान…

राजस्थान को देश-दुनिया में अग्रणी बनाने की तैयारी…

विरासत संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं से बढ़ेगा राजस्थान में पर्यटन – दिया कुमारी

सौर ऊर्जा से जगमग होंगे पर्यटन स्थल

नये साइनेज से मिलेगी पर्यटकों को राह

 

जयपुर। उपमुख्यमंत्री (Dy. CM) पर्यटन दिया कुमारी ने कहा है कि विरासत संरक्षण और आधुनिक सुविधाओं से राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने राजस्थान प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में देश और दुनिया में अग्रणी राज्य बनाने के लिए संभावित उपायों पर कार्य किए जाने के लिए विभाग को निर्देश दिए हैं।

पर्यटन सचिव, गायत्री राठौड़

RTDC एमडी अनुपमा जोरवाल

गुरुवार को सचिवालय में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी (Diya kumari) ने पर्यटन विभाग (Tourism department) की समीक्षा बैठक ली।

इस बैठक में प्रमुख शासन सचिव पर्यटन विभाग गायत्री राठौड़, आरटीडीसी प्रबंध निदेशक अनुपमा जोरवाल मौजूद रहीं। 

 

डॉ रश्मि शर्मा, निदेशक, पर्यटन

राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन

इनके अलावा बैठक में निदेशक पर्यटन विभाग डॉ. रश्मि शर्मा, अतिरिक्त निदेशक राकेश शर्मा, आरटीडीसी ईडीए राजेंद्र सिंह शेखावत सहित राजस्थान पर्यटन विभाग के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

 

 

 

Read also:बजट पूर्व चर्चा में राज्य का विज़न 2047 शामिल

पर्यटक स्थलों का हैरिटेज स्वरूप रहेगा कायम

दिया कुमारी ने अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि अल्बर्ट हॉल में म्यूजियम (Albert Hall) को आधुनिक दृष्टिकोण से और बेहतर बनाने के प्रस्ताव तैयार करने चाहिए। साथ ही उन्होंने खासाकोठी का पुनरुद्धार और उसके नवीन स्वरूप के लिए कार्य योजना बनाने के लिए पर्यटन विभाग को आदेश दिए। दिया कुमारी ने प्रदेश में पर्यटन की असीम संभावनाओं की दृष्टि से नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सुविधाएं विकसित करने तथा इसके लिए एक समग्र कार्य योजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया।

Read also:आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से…

पर्यटन मंत्री ने जयपुर शहर तथा प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थानों के हेरिटेज स्वरूप को कायम रखते हुए आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए निर्देशित किया। पर्यटक स्थलों के हेरिटेज स्वरूप को बनाये रखते हुए आधुनिक पर्यटन सुविधाओं का विकास करने के निर्देश दिए।

 

साइनेज बोर्ड और सौर ऊर्जा से पर्यटन को भी मिलेगी नई राह

दिया कुमारी ने प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए जयपुर सहित सभी पर्यटन शहरों में साइनेज बोर्ड लगाने के लिए निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग और आरटीडीसी की साइट्स पर ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सौर ऊर्जा की ओर अग्रसर होने व सोलर पैनल लगाने जैसी उपाय किए जाने के निर्देश दिए।

Read also: PM मोदी अचानक क्यों पहुंचे कश्मीर, आतंकी हमले पर क्या है केंद्र का नया प्लान

उन्होंने इस वर्ष की पर्यटन गतिविधियों का पर्यटन कैलेंडर तैयार करने के लिए विभाग को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यों को गति प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किए जाने के भी निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com