लोकतंत्र का आधार गुड गवर्नेंस-दिया कुमारी

लोकतंत्र का आधार गुड गवर्नेंस-दिया कुमारी

हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे: दिया कुमारी

मुख्यमंत्री कार्यालय कार्यालय में बजट पूर्व समीक्षा बैठक

जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी में कहा कि लोकतंत्र का आधार गुड गवर्नेंस होता है। हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है जिसे सबका साथ सबका विकास अवधारणा को बल मिलेगा। उप मुख्यमंत्री मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित बजट पूर्व बैठक को संबोधित कर रही थी।

Read Also:मेरा सपना है कि दुनिया की हर डाइनिंग टेबल पर भारत का फूड प्रोडक्ट भी होना चाहिए।

लोकतंत्र का आधार गुड गवर्नेंस

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत सुगम एवं संवेदनशील बनाने की और अग्रसर है जिससे स्वास्थ्य को विकास परिकल्पना में अग्रिम पंक्ति में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अल्प कार्यकाल में नवाचार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया है। उन्होंने कहा कि आम जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ सुनिश्चितता के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

Read Also:11 लाख पेंशनर्स की जान के पीछे पड़ी है राज्य सरकार…!

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप स्वस्थ एवं समृद्ध राजस्थान बनाने के लिए वित्तीय संसाधनों में किसी भी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी.

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com