राजस्थान के इन IFS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

राजस्थान के इन IFS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

प्रदेश के इन IFS, IPS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज

दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।

जयपुर 10 जून। (Birthday) भारतीय वन सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अफसरों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।

 

Read alsoT20 वर्ल्ड कप में बुमराह-पांड्या का जादू, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया

 

IFS अफसर अशोक कुमार महरिया का जन्मदिन आज

कार्य योजना अधिकारी, उदयपुर के  पद पर कार्यरत हैं अशोक ।

 

IPS अफसर नारायण टोगस का जन्मदिन आज

पुलिस अधीक्षक, नागौर के पद पर कार्यरत हैं नारायण टोगस। 

 

Read also: आज क्या लिखा है आपके भाग्य में, जानिए वैदिक पंचांग से

 

RAS अफसर सुरेश कुमार नवल का जन्मदिन आज 

अतिरिक्त कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर-I के पद पर कार्यरत हैं सुरेश कुमार नवल। 

 

RAS अफसर रेनू मीणा का जन्मदिन आज

उप सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर पद पर  कार्यरत हैं रेनू मीणा। 

 

RAS अफसर हरि सिंह शेखावत का जन्मदिन आज 

उपखंड अधिकारी, खींवसर, नागौर के पद पर कार्यरत हैं हरि सिंह शेखावत।  

 

Read also: मोदी ने ली pm की शपथ, किसे मिला केबिनेट मंत्रियों का दर्जा…?

 

RAS अफसर मनमोहन शर्मा का जन्मदिन आज 

उप मंडल एवं उप परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास परियोजना, किशनगंज, बारां के पद पर कार्यरत हैं मनमोहन शर्मा।

 

RAS अफसर भारती फूलफाकर का जन्मदिन आज 

उपखंड अधिकारी, बापिणी, फलौदी के पद पर कार्यरत हैं भारती।  

 

राजस्थान सचिवालय सेवा के अफसर महावीर प्रसाद सोनी का जन्मदिन आज

सहायक शासन सचिव, वित्त विभाग, (एक्सपी-2) जयपुर के पद पर कार्यरत हैं महावीर प्रसाद सोनी।

 

Read also: मोदी 3.O के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल…

 

राजस्थान सचिवालय सेवा की अफसर जनक दुलारी शर्मा का जन्मदिन आज  

निजी सचिव, सचिव, शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं जनक दुलारी शर्मा। 

 

राजस्थान सचिवालय सेवा की अफसर संतोष कंवर राठौड़ का जन्मदिन आज

अनुभाग अधिकारी, गृह (ग्रेड-7/होमगार्ड) विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं संतोष कंवर राठौड़। 

 

राजस्थान सचिवालय सेवा की अफसर सुश्री मनीषा कंवर का जन्मदिन आज 

अनुभाग अधिकारी, वित्त (लेखापरीक्षा) विभाग, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मनीषा कंवर। 

 

Read also: भाजपा राजस्थान में बदल सकती मुख्यमंत्री-प्रदेशाध्यक्ष…!

 

राजस्थान सचिवालय सेवा के अफसर देवेंद्र कुमार शुक्ला का जन्मदिन आज 

अनुभाग अधिकारी, कार्मिक विभाग (ए-5/खेल प्रकोष्ठ), जयपुर के पद पर कार्यरत हैं देवेंद्र कुमार शुक्ला। 

 

दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

 

Dusrikhabar.com

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com