कौन हैं हनुमान बेनीवाल, पढ़िए हनुमान बेनीवाल की पूरी बायोग्राफी…!

कौन हैं हनुमान बेनीवाल, पढ़िए हनुमान बेनीवाल की पूरी बायोग्राफी…!

कौन हैं हनुमान बेनीवाल, बेनीवाल का कैसे शुरू हुआ राजनीतिक करियर

वसुंधरा राजे से मतभेद, क्यों छौड़नी पड़ी भाजपा, कैसे हुआ RLP  का गठन

Hanuman Baniwal Biography in Hindi, Age, Wiki, Husband, Family, Election, Date of Birth, Family, Height, Career, Net Worth, Daughter, Children, Politics, Party, Quotes:

 

जयपुर।  हनुमान बेनीवाल राजस्थान के नागौर लोकसभा सीट से कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हैं। 2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन कर हनुमान बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी। मूलत: राजस्थान के नागौर शहर के निवासी हनुमान बेनीवाल का राजनीतिक करियर राजस्थान विश्वविद्यालय में एक युवा नेता के रूप में शुरू हुआ था।

Read also : जानिए मंजू शर्मा, भाजपा जयपुर शहर लोकसभा उम्मीदवार के बारे में, पढ़िए बायोग्राफी…

हनुमान नागौर की खींवसर विधानसभा सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं। हनुमान वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी RLP  के राष्ट्रीय संयोजक और  नागौर लोकसभा सीट से ही सांसद भी हैं। हनुमान बेनीवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की 29 अक्टूबर 2018 वीर तेजा रोड़ जयपुर में स्थापना की थी।

Read also : आज क्या लिखा है आपके भाग्या में, जानिए वैदिक पंचांग के जरिए…?

 

हुनमान बेनीवाल के बारे में का जन्म 2 मार्च 1972 को राजस्थान में नागौर जिले के बरनगांव गांव में हुआ था। हनुमान के पिता राम देव और मां का नाम मोहिनी देवी है। बेनीवाल ने 1993 में राजस्थान विश्वविद्यालय से आर्ट्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। हनुमान बेनीवाल ने 1998 में LLB की। बेनीवाल की 9 दिसंबर 2009 को कनिका बेनीवाल से शादी हुई, जिनसे बेनीवाल एक बेटा और एक बेटी है।

Read also : अगर हारे तो क्या करेंगे हनुमान बेनीवाल, पढ़ें सब कुछ 

छात्र राजनीतिक से अपने करियर की शुरुआत कर भाजपा से 2008 में हनुमान बेनीवाल खींवसर से विधायक बनें लेकिन वसुंधरा राजे से आपसी मतभेद के चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ दिया। एक युवा नेता के रूप में उन्होंने कई ज्वलंत मुद्दों पर फोकस करते हुए किसान रैलियां की जिसे युवाओं का पूरा समर्थन मिला और 2013 में हनुमान बेनीवाल निर्दलीय विधायक बनें। इसके बाद उन्होंने राजनीतिक करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा और 2018 में अपनी खुद की राष्ट्रीय पार्टी RLP  का गठन किया।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com