
राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अफसरों के जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, RAS और RSS अफसरों के जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर। 27 मई। (Brthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अधिकारियों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
read also: मतगणना केन्द्रों पर ये रहेंगी व्यवस्थाएं, दिशा-निर्देश जारी
IAS अफसर उर्मिला राजोरिया का जन्मदिन आज
संभागीय आयुक्त, कोटा के पद पर कार्यरत हैं IAS उर्मिला राजोरिया।
RAS अफसर अनिता धारतवाल का जन्मदिन आज
एलएओ, यूआईटी, सीकर के पद पर कार्यरत हैं RAS अनिता धारतवाल।
read also: आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के लिए जिलों के कलेक्टरों को किया अधिकृत
RAS अफसर उपेंद्र कुमार शर्मा का जन्मदिन आज
उपखंड अधिकारी, कुंभलगढ़, राजसमंद के पद पर कार्यरत हैं RAS उपेंद्र कुमार शर्मा।
RSS अफसर तृप्ति खंडेलवाल का जन्मदिन आज
अनुभाग अधिकारी कृषि विभाग (GR-3) जयपुर के पद पर कार्यरत हैं RSS तृप्ति खंडेलवाल।
read also: @2.30PM होटल रमाड़ा, पुलिस रेड, 44 लड़के-लड़कियां पकड़े…!
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
