सरकारी टैंकर से पानी बेचने की शिकायत, एफआईआर दर्ज

सरकारी टैंकर से पानी बेचने की शिकायत, एफआईआर दर्ज

सरकारी टैंकर से पानी बेचने की शिकायत

करधनी थाने में चार ड्राइवरों के खिलाफ FIR दर्ज

जयपुर। बेहिसाब गर्मी, प्यास से बेहाल जयपुर शहर का आम आदमी परेशानियों से जूझ रहा है। हर दिन पानी का लेवल और कम होता जा रहा है, लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में पानी की कालाबाजारी करने वाले चांदी कूट रहे हैं। इन पानी चोरों की शिकायत जब प्रशासन तक पहुंची तो जलदाय विभाग भी हरकत में आया।

 

मुफ्त पानी को बेच रहे सरकारी टैंकर चालक 

गर्मी इतनी प्रचंड है कि सुबह 8 बजे से लेकर सायं 8  बजे तक लोग घरों से निकालने से भी गुरेज़ कर रहे हैं। ऐसे में पानी ही एक सहारा है और उसकी भी अगर कालाबाजारी हो रही है तो आम आदमी का परेशान होकर शिकायत करना जायज भी है। इसी आम आदमी के मुफ्त सरकारी पानी को महंगे दामों पर बेच रहे सरकारी ट्रेक्टर चालकों के खिलाफ लोगों ने जब जलदाय विभाग में शिकायत दर्ज कराई तो विभाग ने कार्रवाई करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है। 

जयपुर शहर के करधनी एवं ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सरकारी टैंकर से पानी बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा चार ड्राइवरों के विरुद्ध करधनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Read Also:आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के लिए जिलों के कलेक्टरों को किया अधिकृत

चार सरकारी टेंकरों के चालकों पर मामला दर्ज

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर (द्वितीय) अमिताभ शर्मा ने बताया कि विभाग को निःशुल्क टैंकर की एवज में पैसे की मांग करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस पर अधीक्षण अभियंता (उत्तर) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि संबंधित टैंकर ड्राइवर लक्ष्मण, नारायण शर्मा, वीरेंद्र गुर्जर एवं हिम्मत सिंह के विरुद्ध करधनी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।

Read Also:जयपुर की होटल रमाड़ा में पुलिस की कार्रवाई में 44 युवक-युवतियां डिटेन…!

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com