
झालाना में किसने रोका मुख्य सचिव सुधांश पंत का रास्ता…?
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने किया झालाना लेपर्ड सफारी का भ्रमण
सीएस पंत के रूट पर बैठा नजर आया लेपर्ड
सीएस ने की वन विभाग की तारीफ
जयपुर। राजस्थान में सरकार बनने के बाद पहली बार प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया यानि मुख्य सचिव सुधांश पंत (Chief Secretary Sudhansh Pant) झालाना लेपर्ड सफारी (Jhalana Leopard Safari) का भ्रमण किया। सीएस पंत के झालाना पहुंचने पर झालाना और वन विभाग के अफसरों ने शानदार स्वागत किया। सुधांश पंत ने झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया वहीं झालाना में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
Read also: राजस्थान कहां-कहां तेज बारिश, कहां गिरे ओले…!
पैंथर ने रोका रास्ता
सूत्रों की मानें तो प्रशासनिक मुखिया सुधांश पंत जब लेपर्ड सफारी पर रूट नम्बर दो के पैंथर झोंपा वाटर प्वॉइंट के पास वाली पुलिस पर एक नर लेपर्ड ने रास्ता रोककर ट्रेक पर बैठा नजर आया। माहौल ऐसा था कि मानो ऐसा लग रहा था कि लेपर्ड सीएस पंत का स्वागत कर रहा हो। लेपर्ड सफारी के दौरान राजस्थान वन विभाग के मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पीके उपाध्याय भी सीएस पंत के साथ रहे।
Read also: पूर्व महाराजा विश्वेंद्र सिंह को पीटते हैं पत्नी और बेटा…! मामला अदालत पहुंचा
सीएस ने की वन विभाग के कार्यों की तारीफ
सुधांश पंत के लेपर्ड सफारी के दौरे के दौरान जयपुर चिड़ियाघर के डीएफओ जगदीश गुप्ता भी साथ रहे। गुप्ता ने कहा कि मुख्य सचिव सुधांश पंत ने झालाना वन विभाग के कार्यों की तारीफ की साथ ही वहां इंटरप्रेटेशन सेंटर का विजिट भी किया।