जयपुर के वेंकटेश मंदिर मंहत पर पुलिस की मौजूदगी में हमला, बंधक बनाया…!

जयपुर के वेंकटेश मंदिर मंहत पर पुलिस की मौजूदगी में हमला, बंधक बनाया…!

मंदिर परिसर में घुसकर परिजनों को बनाया बंधक-महंत

पुलिस की मौजूदगी में अल सुबह 200 लोगों ने किया संपत्ति पर कब्जा- महंत

महंत बोले- सिटी पैलेस के गार्ड-स्टाफ ने हमें घर में घुसकर बंधक बनाया

मंदिर की विवादित संपत्ति को लेकर कोर्ट में चल रहा है मामला

 

 

जयपुर। जलैब चौक (Jaleb Chowk) के पास स्थित वेंकटेश मंदिर (Venkatesh Temple) महंत और उसके परिजनों पर सुबह 4 बजे करीब 200 लोगों ने अचानक धावा बोल दिया। मंदिर महंत के अनुसार मंदिर की संपत्ति पर सिटी पैलेस (City Palace) के गार्ड और स्टाफ ने पुलिस की मौजूदगी में कब्जा कर लिया। इससे पहले इन लोगों ने परिवार को घर में ही बंधक बनाया डराया धमकाया और मंदिर की खाली पड़ी जगह पर जबरदती अपना सामान रख कर कब्जा कर लिया।  

वीडियो: साभार DB

 

SMS म्यूजियम ट्रस्ट के लोगों ने किया मंदिर संपत्ति पर कब्जा

मंदिर महंत वेणुगोपाल के अनुसार जब ये सारा ड्रामा चल रहा था मौके पर माणक चौक पुलिस (Manak Chowk police) भी मौजूद थी लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया। महंत का कहना है कि पुलिस दबाव में आकर मंदिर संपत्ति पर कब्जा करवाती रही, जबकि मंदिर संपत्ति का ये मामला कोर्ट में चल रहा है।  महंत का आरोप है कि  सवाई मानसिंह म्यूजियम ट्रस्ट (Sawai Mansingh Museum Trust) के करीब 200 लोगों ने उनके परिवार को घर में बंधक बनाकर मंदिर के बाहर बनी बगीची में अपना सामान रखकर जबरन कब्जा कर लिया।

 

वीडियो: साभार DB

 

राजपरिवार का संबंध नहीं

मंदिर महंत की मानें तो वह सालों से परिवार के साथ वेंकटेश मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। शुरू से ही मंदिर में राजपरिवार ( Royal Family) का कोई दखल नहीं है। उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है जिसमें पुलिस की गाड़ियां भी नजर आ रही हैं। पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में बड़ी संख्या में लोग घुसते नजर आ रहे हैं। इन लोगों ने यहां कब्जा कर बैरिकेडिंग भी कर दी। 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com