
365 दिन पर्यटकों के लिए डेस्टिनेशन है भारत: मनीषा सक्सेना
जयपुर में हुआ जीआईटीबी 2024 का रंगारंग आगाज
मनीषा सक्सैना, महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय ने किया विशेष सत्र को संबोधित
कहा- भारत पर्यटकों के लिए कुछ महीनों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे 365 दिन का गंतव्य है
विजय श्रीवास्तव।
जयपुर। ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (GITB-2024) के तीन दिवसीय आयोजन का जयपुर में रंगारंग आगाज हुआ। महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार मनीषा सक्सेना (Manisha Saxena) ने जय महल पैलेस में ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 13वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में कहा कि भारत एक ऐसा गंतव्य है, जहां साल में कुछ महीनों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे 365 दिन भी घूमा जा सकता है।
Read also: ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार-13 वां संस्करण बेहद अनूठा और यादगार होगा

मनीषा सक्सेना, महानिदेशक, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार
उन्होंने यह भी कहा कि 42 यूनेस्को (UNESCO) विश्व धरोहर स्थलों और 3700 संरक्षित स्मारकों के साथ, यहां विभिन्न प्रकार की पेशकशें और संस्कृति और पाक व्यंजनों की एक विशाल श्रृंखला है, जिसका अनुभव कोई भी कर सकता है। ‘वेड इन इंडिया’ पहल के साथ, अब कोई भी विवाह से जुड़ी संस्कृति का अनुभव ले सकता है।
5 से 7 मई तक चलेगा ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार का आयोजन
आपको बता दें कि ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का आयोजन 5 से 7 मई तक किया जा रहा है। इस अंतर्राष्ट्रीय मार्ट का आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस आयोजन को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (HRAR), इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) और राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (RATO) का भी सहयोग प्राप्त है।
Read also: जयपुर में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“
राजस्थान पर्यटन रैंकिंग में सातवें स्थान पर

गायत्री राठौड़, प्रमुख सचिव पर्यटन, राजस्थान
इस अवसर पर, राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ ने कहा कि इस अमूल्य साझेदारी और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से, जीआईटीबी पर्यटन उद्योग के भीतर नेटवर्किंग, सहयोग और विकास के अनंत अवसर प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जीआईटीबी का यह संस्करण विशेष महत्व रखता है क्योंकि यह राजस्थान को शादियों के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
उन्होंने आगे कहा कि 2021 में, राजस्थान घरेलू आगंतुकों के मामले में 11वें और विदेशी आगंतुकों के मामले में 10वें स्थान पर रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान ने हाल ही में पर्यटन रैंकिंग में सातवां स्थान हासिल किया है। राज्य में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आगंतुकों में भारी वृद्धि हुई है, जो सितंबर 2023 तक 100 मिलियन से अधिक हो गई है।
Read also: राजस्थान पर्यटन दुनिया में सातवें पायदान पर, ..पंख…
देश में पर्यटन के विकास के लिए आशा की किरण

दीपक देवा, फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी चेयरमैन
फिक्की टूरिज्म एंड कल्चरल कमेटी, के चेयरमैन दीपक देवा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का यह संस्करण देश में पर्यटन के विकास के लिए आशा की किरण और उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।
जीआईटीबी टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंटों के लिए नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करेगा, जो पर्यटकों के लिए यात्रा अनुभव को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन और विवाह उद्योग को अपने प्रयासों में उद्योग को अधिक पर्यावरण-अनुकूल बनाने के लिए सस्टेनेबल प्रैक्टेसिस की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
Read also: “नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
भारत में इनबाउंड पर्यटन की अपार संभावनाएं

ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप की सीएमडी, डॉ. ज्योत्सना सूरी
फिक्की की पूर्व प्रेसिडेंट और ललित सूरी हॉस्पिटेलिटी ग्रुप की सीएमडी, डॉ. ज्योत्सना सूरी ने कहा कि जीआईटीबी में पिछले कुछ वर्षों में लगभग 3,500 एफटीओ ने भाग लिया है और 1,23,000 बैठकें हुई हैं। यह बाज़ार भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन को बढ़ाने में सहायक रहा है। उन्होंने आगे कहा कि न केवल अपने खूबसूरत परिदृश्यों और स्मारकों के कारण, बल्कि लोगों के आतिथ्य और गर्मजोशी के कारण भारत में इनबाउंड पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं।
Read also: एज्यूकेशन हब से, “सुसाइड हब” बना कोटा ! ‘सॉरी पापा, मेरा सिलेक्शन…’

एस. के. पाठक, फिक्की महासचिव
12 महीने पर्यटकों के लिए तैयार है राजस्थान
फिक्की के महासचिव एस. के. पाठक ने अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए देश में स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि राज्स्थान में पर्यटकों के लिए हमेशा बेस्ट प्लान होते हैं। राजस्थान ही एक ऐसा राज्य है जहां अब पूरे सालभर यानि 12 महीने घूमा जा सकता है।
Read also: म्हारी घूमर छै नखराळी ऐ मां…, नृत्यों का सिरमौर “घूमर”

डॉ. रश्मि शर्मा, पर्यटन निदेशक, राज्स्थान
राजस्थान में वेडिंग को लेकर ढेरों संभावनाएं
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा इस आयोजन में देश विदेश से राजस्थान पहुंचे वेडिंग प्लानर, ट्रेवल एजेंट्स और ट्यूर ऑपरेटर्स का इस्तकबाल किया। साथ ही आयोजन में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
पर्यटन निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने कहा कि राजस्थान पर्यटन और वेडिंग प्लानिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं रखता है।

RTDC MD अनुपमा जोरवाल
ये अधिकारी रहे आयोजन मे मौजूद
इस अवसर पर RTDC एमडी अनुपमा जोरवाल, राजस्थान पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक-राकेश शर्मा, अतिरिक्त निदेशक-आनंद त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक- पुनिता सिंह, संयुक्त निदेशक- सुमिता सरोच, डिप्टी डायरेक्टर- दलीप सिंह राठौड़, डिप्टी डायरेक्टर-नवल कुमार बसवाल, भूपेश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (GITB-2024) के औपचारिक उद्घाटन समारोह में कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं।
कार्यक्रम की शुरूआत, ‘द रीगल वेडिंग’ थीम पर मैत्रेयी पहाड़ी द्वारा कोरियोग्राफ की गई शानदार नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुई।