
राजस्थान के इन IAS, RAS और RSS अधिकारियों का जन्मदिन आज
प्रदेश के इन IAS, RAS और RSS अफसरों का जन्मदिन आज
दूसरी खबर की ओर से सभी को जन्मदिन (Birthday Today) की शुभकामनाएं और बधाई।
जयपुर, 1 मई। (Brthday) भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) और राजस्थान सचिवालय सेवा (RSS) के इन अधिकारियों का आज जन्मदिन है। परिजनों एवं सहकर्मियों के साथ-साथ मित्र और शुभचिंतक सुबह से इन अफसरों को फोन पर बधाई दे रहे हैं।
Read also: पुर्न मतदान अजमेर लोकसभा क्षेत्र के नान्दसी गाँव में 2 मई को!
IAS अधिकारी डॉ. घनश्याम का जन्मदिन आज
आयुक्त, विभागीय जांच, राजस्थान, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं डॉ. घ्ज्ञनश्याम।
RAS अधिकारी मूल चंद का जन्मदिन आज
सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य पुस्तक बोर्ड, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं मूल चंद।
Read also: राजस्थान में 101 जज के ट्रांसफर
RAS अधिकारी राम रतन शर्मा का जन्मदिन आज
रजिस्ट्रार, कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं राम रतन शर्मा।
RAS अधिकारी देवेंद्र सिंह परमार का जन्मदिन आज
उपायुक्त और विशेष कर्तव्य अधिकारी, दिल्ली मुम्बई कौरिडोर, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं देवेंद्र सिंह परमार।
Read also: एज्यूकेशन हब से, “सुसाइड हब” बना कोटा ! ‘सॉरी पापा, मेरा सिलेक्शन…’
RAS अधिकारी दीनानाथ बब्बल का जन्मदिन आज
परियोजना प्रबंधक, S.C. विकास निगम जयपुर के पद पर कार्यरत हैं दीनानाथ बब्बल।
RSS अधिकारी गणेश कुमार कुमावत का जन्मदिन आज
उप सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, जयपुर के पद पर कार्यरत हैं गणेश कुमार कुमावत।
Read also:“नाथ के द्वारे शिव” मिराज ग्रुप द्वारा स्थापित मूर्ति का मोरारी बापू ने ही क्यों…?
RSS अधिकारी नवल किशोर मीणा, (रामकिशन) का जन्मदिन आज
अनुभाग अधिकारी, कार्मिक विभाग, (शिकायत) जयपुर के पद पर कार्यरत हैं नवल किशोर मीणा
दूसरी खबर की तरफ से सभी अफसरों को बधाई एवं शुभकामनाएं, साथ ही दूसरी खबर परिवार सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।