नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 चयन सूची जारी

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 चयन सूची जारी

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023

दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी

ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द जारी होगी

चिकित्सा मंत्री के प्रयासों से भर्ती प्रक्रिया को मिली गति

जयपुर, 3 मार्च। प्रदेश में युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार 500 से अधिक पदों पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 (Nursing and Paramedical Recruitment-2023) का काम तेजी से जारी है। इसी कड़ी में रविवार को विभाग ने दंत तकनीशियन कैडर (dental technician cadre) के 67 एवं नेत्र सहायक के 109 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूचियां जारी कर दी। 

33 अभ्यर्थियों का रोका गया परिणाम

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह (Gajendra singh khinvsar) ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal sharma)ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखने की सहमति दी थी। उसके बाद विभाग ने पूरी तत्परता और गंभीरता के साथ इस भर्ती के काम को गति दी और इसी का परिणाम है कि आज दंत तकनीशियन और नेत्र सहायक के 176 पदों के लिए अंतिम चयन सूचियां जारी कर दी गई है। इन सूचियों में 33 अभ्यर्थियों का परिणाम अन्य राज्यों से उनकी अंकतालिकाओं के सत्यापन के कारण रोका गया है। विभाग ने दस्तावेज सत्यापन हेतु संबंधित राज्यों के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। सत्यापन होने के बाद जल्द ही इनकी अंतिम चयन सूचियां भी जारी की जाएंगी। 

नेत्र सहायक एवं दंत तकनीशियन की सूची जारी

अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शुभ्रा सिंह (ACS medical & helth, Shubra singh) ने बताया कि चिकित्सा मंत्री ने प्रक्रियाधीन भर्तियों की अंतिम चयन सूचियां शीघ्र जारी करने के निर्देश दिए थे। इसकी पालना में  विभाग में प्रक्रियाधीन 8 कैडरों की भर्ती में से नेत्र सहायक एवं दंत तकनीशियन की अंतिम चयन सूची आज सीफू की ओर से जारी कर दी गई है। ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी। 

जल्द होगा 8 में से शेष अंतिम सूचियों का प्रकाशन

सिंह ने बताया कि टीमें भेजकर दस्तावेज सत्यापन कराने के पीछे राज्य सरकार की मंशा है कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हो। उन्होंने बताया कि शेष कैडरों की अंतिम चयन सूचियां तैयार करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए सीफू (Sifu) में टीमों का विगत दिनों गठन कर दिया गया था। महाधिवक्ता की राय के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया पर संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की इस बहुप्रतीक्षित भर्ती के काम को गति मिलने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। साथ ही, भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा मजबूत होगा एवं गांव-ढाणी तक बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं सुगमतापूर्वक मिल सकेंगी।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com