
1 IPS, 33 IAS अफसरों का तबादला, 5 IAS को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
राजस्थान प्रशासनिक बेड़े में बड़ा फेरबदल
मंगलवार देर रात जारी हुई तबादला सूची
जयपुर। राजस्थान (rajsthan) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल (bhajan lal) के निर्देश पर कार्मिक विभाग ने 33 IAS अफसरों की तबादला (transfer) सूची जारी की। साथ ही कार्मिक विभाग ने एक IPS अफसर का भी किया तबादला। कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव कनिष्क कटारिया ने मुख्यमंत्री मे निर्देश पर तबादला सूची जारी की।
read also:जनसम्पर्क विभाग में 25 अधिकारियों को मिला प्रमोशन, किसे क्या मिले जानिए पूरी खबर
IPS राजेश निर्वाण का महानिदेशक एवं कमांडेंट जनरल, गृह रक्षा, राजस्थान के रिक्त पद पर किया तबादला।
सरकार की ओर से जारी तबादला सूची में IAS आलोक को ACS ऊर्जा विभाग, राजस्थान, IAS अपर्णा अरोड़ा को वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, राजस्थान के पद पर लगाया गया है। IAS दिनेश कुमार को प्रमुख शासन सचिव राजस्व एवं उपनिवेशन, राजस्थान तो नवीन महाजन को सीएमडी राजस्थान राज्य भंडारण निगम, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
read also:राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18RPS, 24RAS के तबादले
IPS transfar list