उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री पेश किया भजनलाल सरकार का पहला बजट

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री पेश किया भजनलाल सरकार का पहला बजट

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बतौर वित्त मंत्री पेश किया बजट

22 साल बाद जब स्वतंत्र रूप से वितमंत्री ने पेश किया बजट, इससे पहले सीएम के पास रहा वित्त मंत्रालय

शांति धारीवाल और टीकाराम जूली को मुख्यमंत्री भजनलाल सीख

दिया कुमारी विपक्ष से बोलीं आप बोलने देंगे तभी तो बोलूंगी

विजय श्रीवास्तव।

जयपुर। राजस्थान की 16वीं विधानसभा (assembly) में गुरुवार, 8फरवरी को वित्त मंत्री दिया कुमारी (diya kumari) ने अंतरिम बजट (budget) पेश किया गया। वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कई घोषणाएं कीं। पिछली सरकार पर कर्ज छोड़कर जाने का आरोप लगाते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पिछली सरकार की गलत नीतियों की वजह से हमारी सरकार का विरासत में बड़ा कर्ज मिला है।

read also:दुनियाभर में सोलो ट्रेवलिंग का क्रेज, राजस्थान बेस्ट डेस्टिनेशन

राजस्थान में 22 साल बाद वित्त मंत्री ने पेश किया बजट

भजनलाल सरकार (Bhajanlal government) के कार्यकाल का यह पहला बजट है इस बजट की कई खास बातें रही हैं। जिनमें पहली बात ये रही कि 22 साल बाद बजट एक बार फिर उप मुख्यमंत्री ने पेश किया। विगत कई वर्षों से चूंकि मुख्यमंत्री के पास ही वित्त विभाग रहा इसलिए हर बार बजट मुख्यमंत्री ही पेश करते आए हैं।

read also:अंतरिम बजट में किसे, क्या मिला? महिला, किसान, युवाओं पर रहा फोकस

पिछले कई 21 वर्षों में या तो अशोक गहलोत (ashok gehlot) ने या फिर वसुंधरा राजे (vasundhara raje) ने मुख्यमंत्री रहते हुए बतौर वित्तमंत्री बजट पेश किया था। इस बार का बजट इसलिए भी खास है क्योंकि राजस्थान (rajsthana) की राजधानी जयपुर (jaipur) की पूर्व राजकुमारी (Former princess ) ने इस बार सदन में बजट पेश किया।

बजट पेश करने से पहले राज्यपाल और कैबिनेट से ली मंजूरी

पहली बार विधायक बनकर अपने साथी विधायकों का बहुमत हासिल कर मुख्यमंत्री बने भजनलाल शर्मा (Bhajanlal sharma) के नेतृत्व में बजट तैयार किया गया। बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कैबिनेट और राज्यपाल से बजट की मंजूरी प्राप्त की।

read also:देश के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा…!

विपक्ष के हंगामें पर मुख्यमंत्री की सलाह

सदन में दिया कुमारी के बजट पेश करते समय विपक्ष के हंगामा करने पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि आपको खुशी होनी चाहिए की सदन में एक महिला बजट पेश कर रही है। आपको प्रोत्साहित करना चाहिए न कि आपको दिक्कत होनी चाहिए। यह बजट है, कोई बहस नहीं है। आप मर्यादा की बात करते हैं तो हमें खुद को थोड़ी मर्यादा रखनी चाहिए।

read also:विधानसभा चुनाव लड़ने के खर्च का चौंकाने वाला आंकड़ा…!

धारीवालजी आप सीनियर हैं, लोग आपसे सीखते हैं

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल (shantilal dhariwal) को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आप सीनियर हैं, आपसे लोग सीखते भी हैं और शिक्षा भी लेते हैं। हम सभी को सदन की गरिमा बनाकर रखनी चाहिए। जो कि हम सभी सदस्यों का कर्तव्य भी है। हमारी महिला वित्त मंत्री बजट पढ़ रही हैं, आपको भी अपनी बात कहने का पूरा मौका मिलेगा।

read also:मुख्यमंत्री ने क्यों की पैतृक गांव की नंगे पैर परिक्रमा?

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कार्यकाल का भी पहला बजट

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (vasudev devnani) के अध्यक्ष बनने के बाद उनके अध्यक्ष कार्यकाल में यह पहला बजट पेश किया गया। वासुदेव देवनानी काफी संजीदा और प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी हैं।

गुरुवार को बजट के दौरान हंगामे को देवनानी ने बतौर अध्यक्ष जैसे शांत किया मानों ऐसा लग रहा था कि वे इस कुर्सी का काफी लंबे समय का अनुभव रखते हैं।  

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com