अंतरिम बजट में किसे, क्या मिला?  महिला, किसान, युवाओं पर रहा फोकस

अंतरिम बजट में किसे, क्या मिला? महिला, किसान, युवाओं पर रहा फोकस

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट 2024-25

केंद्रीय बजट में 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा

रेलवे को तीन नए कॉरिडोर दिए जाने का ऐलान

पीएम आवास योजना में 2 करोड़ घर अधिक बनाए जाएंगे

 

विजय श्रीवास्तव।  

जयपुर। लोकसभा में आज यानी गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण  (Nirmala Sitharaman) ने अंतरिम बजट (interim budget) पेश किया। बजट (Budget 2024 ) पेश करने से पहले केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति (President) भवन पहुंच राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से बजट की मंजूरी ली। इसके बाद कैबिनेट से बजट स्वीकृति ली। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने वित्त मंत्री सीतारमण का मुंहृ मीठा करवाकर स्वागत किया और बजट पेश करने के लिए शुभकामनाएं दीं।

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री ने कई मुद्दों पर अपने विचार सदन के सामने रखे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) के नेतृत्व में हमारी सरकार ने देश से भ्रष्टाचार को खत्म किया है। वहीं देश की राजनीतिक से हमारी सरकार ने भाई भतीजावाद को भी समाप्त किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विश्वास और सबके प्रयास से आगे बढ़ रही है।

read also:देश के अंतरिम बजट में वित्त मंत्री की बड़ी घोषणा…!

अंतिरम बजट की बड़ी बातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार ने 25करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। पूरे देश में गरीब परिवारों के खातों में 34 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। सरकार ने पीएम मुद्रा योजना के अन्तर्गत 22.5 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 43 करोड़ लोन दिए हैं। हमारी सरकार ने स्किल इंडिया मिशन में 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया। 3000 नए IIT बनाए गए। टेक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं पिछले बजट में 7 लाख रुपए तक के आय पर टेक्स में छूट दी गई थी।  40हजार नॉमल रेल डिब्बों को वंदे भारत जैसे रेल डिब्बों में बदलेंगे। हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा। रेलवे को तीन नए कॉरिडोर मिले।

बजट में महिलाओं-बच्चों पर ध्यान, 300 यूनिट बिजली फ्री

वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि  सर्वाइकल कैंसर रोकने की कोशिश की जाएगी जिसके लिए टीकाकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण बढ़ाया जाएगा,  नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे, इसके लिए कमेटी गठित की जाएगी।  9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा। आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।

read also:परिवहन मंत्री बैरवा की रोडवेज अफसरों को फटकार, अनियमितताओं पर मांगी रिपोर्ट

लखपति दीदी 2 से बढ़कर 3करोड़ तक बनाने का निर्णय

एक करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया,  2 करोड़ से बढ़ाकर अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाए जाने का लक्ष्य है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक 9 करोड? महिलाओं के जीवन में परिवर्तन हुआ है। इस योजना से महिलओं में आत्मनिर्भरता बढ़ी है।  

300 यूनिट बिजली हर महीने फ्री देने का लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री (free electricity) दी जाएगी।

किसानों का जीवन स्तर और बढ़ाने का प्रयास

वित्त मंत्री ने किसानों के लिए कहा कि  किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास भी किए जाएंगे, फसलों पर NANO डैप का इस्तेमाल होगा, तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा दिया जाएगा।  डेयरी विकास के क्षेत्र में दुग्ध किसानों को बढ़ावा दिया जाएगा, 1361 मंडियों को eName से जोड़ा जाएगा।

read also:राज्यपाल की अभिभाषण पर मुख्यमंत्री का जवाब,

पीएम आवास योजना का दायरा बढ़ाया, 2करोड़ घर अधिक बनेंगे  

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि देश की इकोनॉमी प्रगति पर है। हमारी सरकार पारदर्शी शासन हो इस पर ध्यान केंद्रित कर रही है। निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि भारत विकास की रफ्तार पकड़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का दायरा बढ़ाया गया है इसके तहत अगले 5 साल में ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ घर और बनाए जाएंगे।  साथ ही सभी को पक्का घर मुहैया कराया जाएगा।

रेलवे को तीन नए कॉरिडोर मिले

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि तीन रेल कॉरिडोर शुरू किए जाएंगे वहीं यात्री ट्रेनों के परिचालन में सुधार की संभावनाओं को देखते हुए कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम गति शक्ति योजना के तहत काम में तेज गति लाई जाएगी। इधर माला-भाड़ा परियोजना को भी विकसित करने की वित्त मंत्री ने बात कही। तो 40 हजार नॉर्मल रेल डिब्बों को वंदे भारत में बदलने का भी बड़ी घोषणा वित्त मंत्री ने की।

read also:क्या राजस्थान में स्कूल-कॉलेजों में हिजाब होगा बैन…?

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया “जय अनुसंधान” का नारा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि स्किल इंडिया में 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया है, पीएम मत्स्य संपदा योजना को बढ़ावा दिया जाएगा। पीएम मोदी ने जय अनुसंधान का नारा दिया है, इसे साकार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। 4 साल में आर्थिक विकास में तेजी आई है, युवा शक्ति प्रौद्योगिकी योजना बनाएंगे,  हवाई अड्डों की संख्या बढ़ चुकी है। विमानन कंपनियों ने एक हजार विमानों का ऑर्डर देकर देश को आगे बढ़ाने का प्रयास जारी है।

read also:13 IPS के ट्रांसफर, किसे, कहां लगाया गया देखिए पूरी खबर

देश के इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 %  ज्यादा खर्च होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बायोफ्यूल के लिए समर्पित योजनाएं हमारी सरकार लाई है। इंफ्रास्ट्रक्चर में 11 फीसदी अधिक खर्च होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-वाहन अधिक से अधिक उपलब्ध कराए जाएंगे,  रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर भी सरकार का जोर रहेगा, पर्यटन केंद्रों के विकास में और तेजी लाई जाएगी। वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों को ब्याजमुक्त कर्ज दिया जा रहा है, टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने का लक्ष्य जारी है। पर्यटन क्षेत्र में विदेशी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा, लक्षद्वीप में नई परियोजनाएं शुरू होंगी,  पीएम आवास योजना में 70 फीसदी घर महिलाओं के लिए बने हैं,  75 हजार करोड़ का लोन ब्याजमुक्त दिया गया है।  2014 से 2023 तक FDI भी बढ़ा है।  सुधार के लिए 75 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।

पिछले 10 वर्षों में 3 फीसदी बढ़ा टैक्स कलेक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है।  44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने की संभावना है। पिछले 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन 3 गुना तक बढ़ गया है।  

आयकर स्लैब में नहीं किया गया कोई बदलाव

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले बजट में टेक्स में काफी छूट दी गई थी। फिलहाल आयकर दाताओं को कोई और राहत सरकार से नहीं मिली है। अभी 7 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं है,  लेकिन इनकम टैक्स भरने की प्रक्रिया को और आसान किया गया है। वहीं रिफंड भी जल्द जारी किया जाता है। अब GST कलेक्शन 2 फीसदी हो गया है तो जीएसटी से अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com