गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

देवनानी ने अपने आवास और विधानसभा में किया ध्वजारोहण

75वें गणतंत्र दिवस पर देवनानी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई-शुभकामनाएं

 

जयपुर। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी (vasudev devnani) ने 26जनवरी गणतंत्र दिवस (republic day) के मौके पर अपने राजकीय आवास और विधानसभा पहुंचकर विधानसभा (vidhansabha) में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर देवनानी ने मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित प्रदेशवासियों से कहा कि यह अवसर नई पीढ़ी को देखने को मिल रहा है उसके पीछे हमारे देश के शहीदों का त्याग और बलिदान का परिणाम है।

read also:सदियों की परंपरा कायम, सीएम भजनलाल ने चौपड़ पर फहराया तिरंगा

देवनानी ने युवाओं से कहा हमें देश और प्रदेश को आगे बढ़ाना है। राष्ट्र के निर्माण में सभी लोगों की भागीदारी निभानी होगी। हमें अपने कार्यों की शुरुआत जहां से वहीं से करनी है लेकिन सब कुछ करना होगा ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ। यही सच्ची देशभक्ति होगी।

read also:विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सम्मेलन के लिए जाएंगे मुम्बई

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने पहले अपने आवास पर ध्वजारोहण किया और उसके बाद वे विधानसभा पहुंचे जहां विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद, विधायक और पूर्व विधायकों सहित तमाम पदाधिकारयों ने देवनानी का स्वागत किया। विधानसभा में कार्यक्रम की वंदेमातरम गीत से हुई इसके बाद पुलिस बैंड ने राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com