सदियों की परंपरा कायम, सीएम भजनलाल ने चौपड़ पर फहराया तिरंगा

सदियों की परंपरा कायम, सीएम भजनलाल ने चौपड़ पर फहराया तिरंगा

शहीद स्मारक पहुंचकर सीएम ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

75वें गणतंत्र दिवस सीएम भजनलाल ने ओटीएस, बड़ी चौपड, सचिवालय में फहराया तिरंगा

देश-प्रदेश निर्माण में हर व्यक्ति की भागीदारी अहम- मुख्यमंत्री भजनलाल

 

जयपुर। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ध्वजारोहण किए। सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ओटीएस स्थित सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उनकी पत्नी और दोनों बेटे मौजूद रहे। ध्वजारोहण के समय सीएम हाउस का पूरा स्टाफ भी ध्वजारोहण समारोह में उपस्थित रहा।

मुख्यमंत्री को कंपनी कमांडर रतिराम के नेतृत्व में आर.ए.सी. की टुकड़ी ने सलामी दी। सीएम ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

read also:मतदाता दिवस पर राज्यपाल का बड़ा बयान, कलराज मिश्र ने संदेश भी दिया

बड़ी चौपड़ की परंपरा भी रही बरकरार

आवास के बाद सुबह तय समय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा परंपरानुसार बड़ी चौपड़ पार्टी की ओर से ध्वजारोहण करने पहुंचे। बड़ी चौपड़ पर सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित सांसद रामचरण बोहरा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य, सिविल लाइन्स विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, जयपुर नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर और अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित रहे।

read also:गणतंत्र दिवस पर कौनसा मंत्री, कहां फहराएगा राष्ट्रीय ध्वज? किसे, किस जिले की जिम्मेदारी?

भारत बना विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था

चौपड़ पर सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर हम संकल्प लें कि देश-प्रदेश की उन्नति के लिए  मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों से देश को आजादी प्राप्त हुई। डॉ. भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता वाली प्रारूप समिति द्वारा बनाया गया संविधान देश में स्थापित हुआ।

आज देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है।

read also:विधानसभा अध्यक्ष देवनानी सम्मेलन के लिए जाएंगे मुम्बई

शर्मा शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी चौपड़ पर झण्डारोहण के बाद सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश-प्रदेश के निर्माण में हर व्यक्ति की भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गठन के एक माह के अन्दर ही प्रदेश के विकास के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। प्रदेश सरकार विकसित एवं अग्रणी राजस्थान के निर्माण हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित का दी श्रद्धांजलि

बड़ी चौपड़ के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, सैन्य अधिकारी, राज्य सरकार के अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

read also:‘सृष्टि का श्रृंगार’ पुस्तक के कवर का विमोचन

राज्य स्तरीय समारोह में सीएम पहुंचे एसएमएस स्टेडियम

इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पत्नी सहित राज्य स्तरीय ध्वजारोहण समारोह में शरीक होने सवाई मानसिंह सिंह स्टेडियम पहुंचे।

स्टेडियम में समारोह में राज्य के प्रथम नागरिक राज्यपाल कलराज मिश्र ने ध्वजारोहण किया। राज्यपाल मिश्र के साथ उनकी पत्नी भी समारोह में मौजूद रहीं।

SMS स्टेडियम में ध्वजारोहण के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। स्टेडिम में भाजपा के कई विधायक इस समारोह में उपस्थित रहे।

 

सचिवालय पहुंच भजनलाल ने महात्मा गांधी को दी पुष्पांजलि

स्टेडियम के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें नमन किया। इसके बाद सचिवालय परिसर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

इस मौके पर सचिवालय के सभी IAS, RAS  अफसरों सहित तमाम अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल ने सचिवालय में मुलाकात की, मुख्यमंत्री ने सभी कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com