
वंदे मातरम्@150: 26 जनवरी तक प्रदेशभर में गूंजेगा राष्ट्रगीत
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा, सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश
विद्यालयों, कॉलेजों, पंचायतों से पर्यटन स्थलों तक होगा सामूहिक वंदे मातरम् गायन
हर नागरिक तक राष्ट्रभक्ति का संदेश पहुंचाने पर जोर
विजय श्रीवास्तव,
जयपुर,dusrikhabar.com। राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में शासन सचिवालय, जयपुर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी गतिविधियों का आयोजन ध्येय वाक्य “स्वतंत्रता का मंत्र–वंदेमातरम्” और “समृद्धि का मंत्र–आत्मनिर्भर भारत” को केंद्र में रखकर किया जाए, ताकि प्रत्येक नागरिक में राष्ट्रभक्ति का भाव सुदृढ़ हो।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 22जनवरी, गुरुवार, 2026
राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे वंदे मातरम् की गूंज
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि राजस्थान में होने वाला वंदे मातरम् गायन इस तरह आयोजित किया जाए कि उसकी गूंज राष्ट्रीय स्तर तक सुनाई दे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रदेशवासियों को राष्ट्रीयता से ओतप्रोत करने वाला हो और लोग इन क्षणों से प्रेरणा लेकर प्रदेश व देश को गौरवान्वित करें।
बैठक में 26 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले द्वितीय चरण के कार्यक्रमों को भारत सरकार द्वारा जारी एसओपी के अनुसार सफलतापूर्वक संपन्न कराने के निर्देश दिए गए। सभी राजकीय कार्यालयों में 26 जनवरी से पूर्व वृहद स्तर पर वंदे मातरम् गायन सुनिश्चित करने को कहा गया।
read also:अलवर से गूंजेगा वैश्विक संदेश: बाघ बचेगा तो पर्यटन बढ़ेगा
गणतंत्र दिवस और शैक्षणिक संस्थानों में विशेष आयोजन
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान अनिवार्य रूप से वंदे मातरम् गायन कराया जाए।
बैठक में बताया गया कि 23 जनवरी को प्रदेश की 65 हजार विद्यालयों में आयोजित मेगा पैरेंट-टीचर मीट में वंदे मातरम् से जुड़ी गतिविधियां होंगी। इसके साथ ही गैर सरकारी संस्थानों, वरिष्ठ नागरिक संगठनों, कॉलेजों, हॉस्टलों, सामाजिक संस्थानों और अनाथालयों में भी वंदे मातरम् के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
24 जनवरी को सभी विद्यालयों और कॉलेजों में निबंध, वाद-विवाद, क्विज, रंगोली, पेंटिंग जैसी प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि 25 जनवरी को प्रत्येक जिले में वंदे मातरम् थीम पर सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।
read also:वंदे मातरम् के 150 वर्ष पर राजस्थान में विशेष आयोजन
प्रदर्शनियां, बूथ और सेल्फी पॉइंट भी होंगे आकर्षण
25 और 26 जनवरी को सभी जिलों में सूचना केन्द्रों के माध्यम से वंदे मातरम् थीम आधारित प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। वहीं पर्यटन विभाग की ओर से प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ऑडियो-वीडियो बूथ और सेल्फी पॉइंट स्थापित किए जाएंगे, ताकि आमजन और पर्यटक भी अभियान से जुड़ सकें।

सामूहिक सहभागिता पर विशेष जोर
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन जयपुर में राज्यपाल के मुख्य आतिथ्य में विशेष कार्यक्रम होंगे। साथ ही राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों और स्कूल-कॉलेजों में बड़े पैमाने पर सामूहिक वंदे मातरम् गायन किया जाएगा।
इन कार्यक्रमों में मंत्री, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, प्रमुख हस्तियां और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। द्वितीय चरण में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड की सहभागिता से संगीतमय प्रस्तुतियां, सभाएं और प्रदर्शनियां होंगी। वहीं राज्य पुलिस बैंड सार्वजनिक स्थलों पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देगा।
विभागवार जिम्मेदारियां तय
मुख्य सचिव ने सभी विभागों की स्पष्ट जिम्मेदारियां तय करते हुए निर्देश दिए—
-
नगरीय विकास व स्वायत्त शासन विभाग: स्वच्छता, प्रमुख चौराहों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों पर पुष्पांजलि व लाइटिंग।
-
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग: सभी सरकारी वेबसाइट्स पर “स्वतंत्रता का मंत्र–वंदेमातरम्” और “समृद्धि का मंत्र–आत्मनिर्भर भारत” की पट्टिका प्रदर्शित करना।
-
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग: पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम।
-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग: राज्य व जिला स्तर पर वंदे मातरम्@150 प्रदर्शनी तथा सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार।
-
जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग: जनजातीय क्षेत्रों के छात्रावासों और आवासीय विद्यालयों में वंदे मातरम् गायन।
-
पर्यटन विभाग: प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वंदे मातरम् बूथ और सेल्फी पॉइंट।
-
जिला कलेक्टर व संभागीय आयुक्त: सिनेमाघरों में फिल्म प्रदर्शन से पहले वंदे मातरम्, प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शनी, ऑनलाइन क्विज और सेल्फी कैंपेन।
read also:गर्लफ्रेंड गौरी संग नए घर में रहेंगे आमिर खान, कर ली तीसरी शादी! बोले- मेरे दिल में…
व्यापक जनभागीदारी से राष्ट्रभक्ति का संकल्प
यह आयोजन ग्राम पंचायत, जनपद, जिला और राज्य स्तर पर व्यापक जनभागीदारी के साथ संपन्न किया जाएगा, जिसका उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और राष्ट्रभक्ति की भावना को और मजबूत करना है। बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और सभी जिलों के कलेक्टर वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
————-
#Vande Mataram 150, #Vande Mataram@150, #Republic Day Rajasthan, #Patriotism Campaign, #Rajasthan Government, Vande Mataram 150 Years, Vande Mataram@150, National Song Vande Mataram, Republic Day 2026, Patriotic Program Rajasthan,
