
सीआरसी जयपुर के निदेशक नीरज मधुकर सम्मानित
मुंबई में राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग पुनर्वास कार्यों को मिली पहचान
नीता अंबानी और अभिनेता जॉन अब्राहम ने किया सम्मानित
40 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को मिला लाभ, सेवाओं का लगातार विस्तार
नवीन सक्सेना,
जयपुर, dusrikhabar.com। दिव्यांगजनों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सीआरसी जयपुर को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास पुनर्वास एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान (CRC Jaipur) के निदेशक नीरज मधुकर को विगत दो वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड, मुंबई द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान रिलायंस इंडस्ट्रीज की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी और बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने प्रदान किया।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 21 जनवरी, बुधवार, 2026
राजस्थान भर में दिव्यांगजनों के लिए समर्पित सेवाएं
गौरतलब है कि सीआरसी जयपुर सम्पूर्ण राजस्थान में रह रहे दिव्यांगजनों को गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से उच्च स्तरीय और गुणवत्तायुक्त पुनर्वास सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। यह संस्थान भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित है। इसका मुख्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान, नई दिल्ली में स्थित है।
read also:RCDF का स्वर्ण युग… कोटा को जल्द अत्याधुनिक पशु आहार संयंत्र की सौगात
निदेशक नीरज मधुकर के कुशल नेतृत्व और उनकी टीम के सतत प्रयासों से सीआरसी जयपुर ने बहुत कम समय में प्रदेशभर में अपनी अलग पहचान बनाई है।

40 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को मिल चुकी है सहायता
नीरज मधुकर के निर्देशन में बीते डेढ़ वर्ष में सीआरसी जयपुर द्वारा लगभग 40,000 से अधिक दिव्यांगजनों और इस क्षेत्र में कार्यरत सेवा प्रदाताओं को तकनीकी सहायता, समावेशी शिक्षा, चिकित्सीय सहयोग और सामाजिक पुनर्वास सेवाएं प्रदान की गई हैं।
संस्थान द्वारा एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। साथ ही शीघ्र पहचान एवं हस्तक्षेप कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगता के प्रभावों को कम करने में भी यह संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
read also:ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राजस्थान टॉप-5 में
निःशुल्क अत्याधुनिक सुविधाएं और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच
सीआरसी जयपुर में दिव्यांगजनों के लिए कई निःशुल्क सेवाएं उपलब्ध हैं, जिनमें फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, कान की जांच, उपचारात्मक शिक्षण, दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर से लैस प्रयोगशाला, संकेत भाषा प्रशिक्षण लैब, कृत्रिम अंग निर्माण, राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडिप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण शामिल हैं।
इसके अलावा शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों के लिए एक अलग शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र भी तैयार किया जा रहा है। सीआरसी जयपुर शिविरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपनी सेवाओं का विस्तार कर रहा है, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पुनर्वास सेवाएं पहुंच सकें।
——————
#CRC Jaipur, #Divyang Empowerment, #Neeraj Madhukar, #Disability Rehabilitation, #Social Justice Ministry, #NAB Mumbai, CRC Jaipur, Neeraj Madhukar, Disability Empowerment, Disability Rehabilitation, National Association for the Blind, Nita Ambani, John Abraham
