
इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों पर एसीएएस की समीक्षा
उद्योग भवन में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आयोजन का लक्ष्य
प्रदर्शनी लेआउट, स्टॉल बुकिंग, सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन पर विस्तृत प्रस्तुति
5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर में होगा इंडिया स्टोनमार्ट, वैश्विक मंच पर राजस्थान का पत्थर उद्योग
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने वाले प्रतिष्ठित आयोजन इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएएस) शिखर अग्रवाल ने सोमवार को जयपुर में आयोजन की तैयारियों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और शेष तैयारियों को निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाए, ताकि यह अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी वैश्विक मानकों के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजित हो सके।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20जनवरी, मंगलवार, 2026
उच्चस्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा
जयपुर स्थित उद्योग भवन में आयोजित इस उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में एसीएएस शिखर अग्रवाल ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के स्टोन उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
बैठक में रीको प्रबंध निदेशक शिवांगी स्वर्णकार, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक नटवरलाल अजमेरा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह सहित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स के पदाधिकारी मौजूद रहे।
read also:देवस्थान विभाग में बड़ी भर्ती की तैयारी, पुजारियों सहित नए पद होंगे सृजित
प्रस्तुति में सामने आई पूरी आयोजन रूपरेखा
समीक्षा बैठक के दौरान इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसमें प्रदर्शनी के संपूर्ण लेआउट, हॉल और ओपन एरिया की योजना, पार्किंग व्यवस्था, अब तक की स्टॉल बुकिंग स्थिति, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहभागिता, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और आगंतुक सुविधाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।
एसीएएस शिखर अग्रवाल ने इन सभी व्यवस्थाओं को आपस में जोड़ते हुए सुचारू संचालन सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार समय रहते करने के निर्देश दिए।
read also:राजस्थान में सोना 1.50 लाख: चांदी 3.12 लाख के ऑल टाइम हाई पर पहुंची, जानिए आज के भाव
इंडिया स्टोनमार्ट 2026: वैश्विक मंच पर राजस्थान
इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में किया जाएगा। यह एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है, जिसका उद्देश्य राजस्थान के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को वैश्विक बाजार से जोड़ना है।
इस आयोजन में देश-विदेश से उत्पादक, निर्यातक, खरीदार, वास्तुविद्, डिज़ाइनर और उद्योग विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे। यह मंच राज्य की औद्योगिक क्षमताओं, निर्यात संभावनाओं और निवेश अवसरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगा। साथ ही, उद्योग, व्यापार और रोजगार सृजन को नई गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
———–
#India StoneMart 2026, #Jaipur News, #Stone Industry, #Rajasthan Industry, #JECC Sitapura, #Shikhar Agrawal, #International Exhibition, India Stonemart 2026, Shikhar Agarwal, ACAS, Natural Stone Industry, Jaipur Stonemart, JECC Sitapura, Stone Industry Exhibition
