JLF में पद्मनाथ सिंह ने की जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की घोषणा

JLF में पद्मनाथ सिंह ने की जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की घोषणा

11 से 13 दिसंबर 2026 तक जयगढ़ किले में सजेगा जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल

सवाई पद्मनाभ सिंह ने साझा किया फेस्टिवल का विज़न, संजॉय रॉय की मौजूदगी में घोषणा

जयपुर को ग्लोबल कल्चरल डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में अहम पहल

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के मंच से जयपुर की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने वाली एक बड़ी घोषणा की गई है। जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की नई तारीखों का ऐलान करते हुए आयोजकों ने स्पष्ट किया कि यह भव्य सांस्कृतिक आयोजन 11 से 13 दिसंबर 2026 तक ऐतिहासिक जयगढ़ किले में आयोजित किया जाएगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 18 जनवरी, रविवार, 2026

JLF के चारबाग मंच पर आयोजित एक विशेष सत्र में जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 की आधिकारिक तारीखों की घोषणा की गई। इस अवसर पर सवाई पद्मनाभ सिंह, वेदांता लिमिटेड की डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं CSR) रितु झिंगोन और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय उपस्थित रहे।

read also:भारत रिन्यूएबल एक्सपो 3.0 में इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस का दमदार प्रदर्शन

जयगढ़ किले को जीवंत सांस्कृतिक केंद्र बनाने का संकल्प

सत्र के दौरान सवाई पद्मनाभ सिंह ने जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल के विज़न को साझा करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि जयगढ़ किले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत को नए संदर्भ में प्रस्तुत करने का प्रयास है।
महाराजा जय सिंह द्वारा निर्मित जयगढ़ किला शक्ति, रणनीति और गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, जिसमें सदियों पुरानी विरासत समाहित है। फेस्टिवल का उद्देश्य इस ऐतिहासिक धरोहर को एक जीवंत सांस्कृतिक स्थल के रूप में पुनर्जीवित करना है, जहां वास्तुकला, इतिहास और संस्कृति का उत्सव मनाया जा सके।

read also:मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: राजस्थान के 1 लाख युवाओं को उद्यमी बनाने की नई पहल

विरासत, कला और संवाद का साझा मंच

संजॉय के. रॉय ने फेस्टिवल के सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2026 एक ऐसा मंच बनेगा, जहां विरासत, कला, संवाद और सामुदायिक सहभागिता एक साथ देखने को मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन जयपुर को एक ग्लोबल कल्चरल डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर की सांस्कृतिक पहचान को और विस्तार देगा।

read also:इंडिगो पर बड़ा एक्शन… DGCA ने ठोका 22 करोड़ का जुर्माना, VP को पद से हटाने के निर्देश

वेदांता की संस्कृति और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता

वेदांता लिमिटेड की ओर से रितु झिंगोन ने बताया कि वेदांता का जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल और जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल से जुड़ाव केवल साझेदारी नहीं, बल्कि संस्कृति, विरासत और राष्ट्र निर्माण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि वेदांता का उद्देश्य ऐसे मंचों का समर्थन करना है, जो समाज, इतिहास और सांस्कृतिक मूल्यों को संरक्षित और प्रोत्साहित करें।

read also:उदयपुर घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से छेड़छाड़: बार में बदसलूकी के बाद डरकर होटल लौटी; आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

जयपुर की विरासत को वैश्विक मंच पर पहचान

जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल को एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक आयोजन के रूप में देखा जा रहा है, जो जयपुर की राजसी परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान करते हुए, जयगढ़ किले को संवाद, प्रस्तुतियों और अनूठे सांस्कृतिक अनुभवों का केंद्र बनाएगा। यह फेस्टिवल न केवल अतीत की विरासत को सहेजने का प्रयास है, बल्कि भविष्य की सांस्कृतिक दिशा को भी परिभाषित करेगा।

————— 

#Jaigarh Heritage Festival, #Jaipur Literature Festival, #Jaipur Culture, #Heritage Festival India, #Rajasthan Tourism, Jaigarh Heritage Festival 2026, Jaipur Literature Festival, Jaigarh Fort, Sawai Padmanabh Singh, Global Cultural Destination

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com