
देश में रामराज, अयोध्या में रामलला.लेकिन ये क्या बोले pm मोदी…!
राम मंदिर में पीतांबर वस्त्र में रामलला की मूर्ति प्रतिष्ठापित
पीएम मोदी ने रामलला की मूर्ति की आंखों से हटाई काली पट्टी, हाथ में कमल लेकर पीएम मोदी ने श्रीरामजी की पूजा-अर्चना
अयोध्या से विजय श्रीवास्तव की रिपोर्ट
अयोध्या में आज शुभ घड़ी है जैसे पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल है। हर तरफ राम नाम के जयकारे लग रहे हैं। हर तरफ पूजा पाठ और रामा श्यामा का दौर चल पड़ा है। किसी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (pran pratishtha) का ऐसा अद्भुत नजारा हमने और शायद आपने भी नहीं देखा होगा। रामलला के स्वागत में उमड़ा लाखों लोगों का जनसैलाब। हर तरफ खुशियां, उल्लास और हर्ष का माहौल नजर आ रहा है। अयोध्या (ayodhya) में राम मंदिर में रामलला (Ramlala) की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से 84 सैकेंड के शुभ मुहूर्त में पूरा हुआ। दोपहर 12:30:08 बजे से 12:31:32बजे तक के समय में पूरा हुआ। प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS) पूजा समारोह में गर्भगृह में मौजूद रहे। पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प लिया और पूजा अर्चना की।
रामलला की अद्भुत और अलौकिक छवि
रामलला के बाल रूप का अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मंदिर में भव्य सजावट की गई। मंदिर में रामलला की मूर्ति जिस तरह से तराशी गई है कि मूर्ति को देखकर लगता है मानो साक्षात भगवान राम आपसे बात कर रहे हैं। भगवान श्रीराम के श्रृंगार में सोने के कुंडल, कवच, करधन माला पहनाई गई। लाल पीले फूलों और हरे पत्तों से भव्य श्रृंगार किया गया। जानकार सूत्रों के अनुसार रामलला ने आज जो मुकुट धारण किया है उस सोने के मुकुट का वजन 5 किलो है।
पीएम मोदी और मोहन भागवत ने की पूजा
रामलला की पूजा के समय गर्भगृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहे। पीएम मोदी और मोहन भागवत ने रामलला की पहली पूजा सेवा की। मोहनभागवत मंदिर में पीएम मोदी के साथ बैठे और पूजा का लाभ उठाया।
इससे पहले PM मोदी हाथ में चांदी का छत्र और चुनरी लेकर राममंदिर पहुंचे।
रामलला के पहले दर्शन पाने की लिए उत्साह
भारत से नहीं बल्कि विदेशों से आए अतिथि कतारबद्ध होकर रामलला के दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। इन अतिथियों में संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, रिलायंस समूह के मुकेश-नीता और अनिल अंबानी, गौतम अडाणी, अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सचिन तेंदुलकर, अनुपम खैर, विक्की कौशल, कंगना रनोत, कैटरीना कैफ और आयुष्मान खुराना शामिल हैं। पूजन के दौरान अयोध्या में सेना के हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।

रामलला के मूर्तिकार अरुण योगी राज
मैं धन्य हुआ, मेरा जन्म साकार हुआ
अयोध्या में बिराजे रामलला की मूर्ति तराशने वाले अरुण योगीराज ने कहा कि मैं रामलला की मूर्ति तराशकर दुनिया का सबसे ज्यादा भाग्यशाली व्यक्ति बन गया हूं। भगवान श्रीराम का हम सभी पर आशीर्वाद बना रहे मैं ऐसी कामना करता हूं।

लालकृष्ण आडवाणी और नरेंद्र मोदी स्वर्ण जयंती रथ में सवार
ये सभी लोग पहुंचे रामलला के दर्शन के लिए
रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे विशिष्ठ अतिथियों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, सांसद हेमामालिनी, भाजपा नेता ऊमा भारती और रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहे।
बाबा रामदेव, बाबा बागेश्वर धाम भी पहुंचे रामलला के दर्शन के लिए। बाबा बागेश्वर ने कहा यह अद्भुत नजारा हर किसी के लिए अलौकिक है। भगवान राम सभी के मन बसें और उन्हें आशीर्वाद दें यही हमारी प्रभु से प्रार्थना है।
नहीं आ पाए लालकृष्ण आडवाणी
राममंदिर की आधार शिला रखने में मील का पत्थर कहे जाने वाले लालकृष्ण आडवाणी रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो पाए। आडवाणी से जुड़े सूत्रों के अनुसार तेज सर्दी के कारण आडवाणी समारोह में नहीं पहुंच पाए।
‘‘कभी नहीं सोचा था मेरे जीवन में राम मंदिर बन पाएगा’’
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या के ‘राजा’ और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा ने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवित रहते राम मंदिर बन पाएगा, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो पाएगी। जब बरसों पहले राम वन गए तो अयोध्या में कोई खुश नहीं था। फिर मां सीता को रावण ले गया। इससे अयोध्या उदासीन हो गई। राम, सीता, लक्ष्मण जब लौटे, तब अयोध्यावासियों की प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहा। आज राम मंदिर बनने के साथ ही रामनगरी का अपना पुराना वैभव और गौरव लौट आया है।
बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्रा जिन्हें लोग पप्पू भैया या पप्पू राजा भी कहते हैं। मिश्रा ने ये भी बताया कि उत्तरप्रदेश सरकार अयोध्या के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी शुरू करने जा रही है, इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलेगा।
पीएम मोदी ने श्रमवीरों पर की पुष्पवर्षा
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अपना तन मन देने वाले श्रमवीरों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया। गौरतलब है कि टाटा और लार्सन और टुब्रो कंपनी के श्रमवीरों को आज रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने का वीवीआईपी न्योता भेजा गया था। आज पीएम मोदी ने सभी श्रमवीरों का हौसला अफजाई करते हुआ कहा कि जिस गति से आपने काम किया है और असामान्य तरीके से काम करके अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया है वैसे ही अब आगे और भी तेजी से काम करना है।
राम मंदिर के सामने उमा भारती और साध्वी ऋतंभरा, दोनों भावुक हो गईं