
फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन-5 में मॉडल्स ने जी स्टूडियो में की कैटवॉक
फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन-5
देशभर की प्रतिभाओं ने जी स्टूडियो में बिखेरा फैशन और आत्मविश्वास का जलवा
भारत के हर राज्य से आए कंटेस्टेंट्स ने रैंप पर दिखाया टैलेंट, जीते कई प्रतिष्ठित खिताब
नवीन सक्सेना,
जयपुर,dusrikhabar.com। भारत की विविधता, आत्मविश्वास और फैशन का भव्य संगम देखने को मिला फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया ग्रैंड फिनाले सीजन-5 में। जी स्टूडियो के अंतरराष्ट्रीय मंच पर आयोजित इस भव्य ब्यूटी पेजेंट में देश के कोने-कोने से आए मिस, मिसेज और टीन कैटेगरी के प्रतिभागियों ने शानदार रैंप वॉक, आत्मविश्वास और प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस ग्रैंड फिनाले में कई राज्यों की बेटियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम किए।

मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया और मिस फॉरएवर यूनिवर्स को मिला नया ताज
ग्रैंड फिनाले की सबसे बड़ी उपलब्धि रही विशाखापट्टनम की डॉ. सृजना देवी का मिस फॉरएवर यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीतना। वहीं मुंबई की सारथा समीर गोरे ने मिस फॉरएवर यूनिवर्स का ताज पहनकर मंच पर इतिहास रच दिया। फॉरएवर मिसेज इंडिया 2025 में जी-1 कैटेगरी में अंजलि सिन्हा और जी-2 कैटेगरी में भूमिका सोनगरा ने शानदार जीत दर्ज की।
मिस टीन और स्टेट विजेताओं ने बढ़ाया मंच का गौरव
टीन कैटेगरी में भी प्रतिभा की कोई कमी नहीं दिखी।
-
तनिष्का शंकर वजुकर – फॉरएवर मिस टीन महाराष्ट्र रनर-अप
-
चाहना श्री – कर्नाटक रनर-अप
-
अरुणिमा साहू – ओडिशा रनर-अप
इसके अलावा फॉरएवर मिस सिटी 2025, फॉरएवर मिस टीन सिटी, फॉरएवर मिसेज स्टेट और फॉरएवर मिस टीन स्टेट 2025 के अंतर्गत देश के विभिन्न राज्यों से आई प्रतिभागियों ने खिताब जीतकर अपनी पहचान बनाई। राजस्थान, कर्नाटक, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, गुजरात, तेलंगाना और केरल सहित कई राज्यों की प्रतिभाएं विजेता बनीं।
अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफी और डिजाइनर्स ने बढ़ाया शो का आकर्षण
फॉरएवर स्टार इंडिया के संस्थापक राजेश अग्रवाल और डायरेक्टर जया चौहान ने बताया कि इस मंच का उद्देश्य केवल सौंदर्य नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। ग्रैंड फिनाले की कोरियोग्राफी प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफर शाय लोबो ने अपनी टीम के साथ की। वहीं सादिक रजा, प्रशांत मजूमदार, विष्णु, अशफाक खान और रानू बेनीवाल जैसे नामचीन डिजाइनर्स ने मॉडल्स को आकर्षक परिधानों से सजाया।
मेकअप और स्टाइलिंग में लैक्मे एकेडमी जयपुर, जिन्नातिया और मेकअप बाय सानिया अली की टीमों ने शानदार योगदान दिया।
————
#Forever Universe India, #Beauty Pageant 2025, #Miss India, #Mrs India, #Teen India, #Fashion Show, #Jaipur News, Forever Universe India Grand Finale, Miss Forever Universe, Mrs India 2025, Miss Teen India, Beauty Pageant India, Fashion Show Zee Studio
