अवैध शराब पर आबकारी विभाग का ‘सिटीजन ऐप’ बना आमजन का हथियार

अवैध शराब पर आबकारी विभाग का ‘सिटीजन ऐप’ बना आमजन का हथियार

अवैध शराब पर डिजिटल वार

आबकारी विभाग का ‘सिटीजन ऐप’ बना आमजन का हथियार

QR कोड स्कैन करते ही मिलेगी शराब की पूरी जानकारी

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध, रियल टाइम में जांच की सुविधा

जहरीली शराब से बचाव में बड़ा कदम, शिकायत पर तुरंत कार्रवाई

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhbar.com। प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने और आम नागरिकों को जहरीली शराब से बचाने के लिए आबकारी विभाग ने तकनीक का सहारा लिया है। विभाग द्वारा विकसित “सिटीजन ऐप” अब गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके जरिए कोई भी उपभोक्ता शराब की बोतल पर लगे QR कोड को स्कैन कर रियल टाइम जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह ऐप न केवल जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि अवैध शराब के कारोबार पर भी सीधा प्रहार करेगा।

QR कोड स्कैन करते ही खुलेगी बोतल की पूरी ‘कुंडली’

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते ने बताया कि अधिकृत शराब दुकानों पर बिकने वाली बोतलों पर लगे होलोग्राम स्टीकर के QR कोड को स्कैन करने पर उपभोक्ता को तुरंत शराब का ब्रांड नाम, अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP), पैकिंग साइज, बैच नंबर, निर्माण तिथि और निर्माता का नाम जैसी पूरी जानकारी मिल जाती है। इससे उपभोक्ता यह सुनिश्चित कर सकता है कि वह अधिकृत और सुरक्षित शराब का ही सेवन कर रहा है।

गूगल प्ले स्टोर से आसान डाउनलोड, इस्तेमाल भी बेहद सरल

सिटीजन ऐप एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। ऐप खोलते ही दो विकल्प मिलते हैं—

  • QR कोड स्कैन करें

  • QR नंबर दर्ज करें

इनमें से किसी एक विकल्प के जरिए बोतल की जानकारी कुछ ही सेकेंड में स्क्रीन पर आ जाती है। इसके अलावा आबकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध QR लिंक से भी ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।

शिकायत की सुविधा भी, अवैध शराब पर सख्त नजर

यदि किसी बोतल में अनाधिकृत शराब, फर्जी QR कोड या MRP से अधिक कीमत वसूली का मामला सामने आता है, तो उपभोक्ता तुरंत शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए आबकारी विभाग का कंट्रोल रूम नंबर 18001806436 और ई-मेल सुविधा उपलब्ध है। आबकारी आयुक्त के अनुसार, ऐप के व्यापक प्रचार से प्रदेश में अवैध शराब की रोकथाम में बड़ी मदद मिलेगी और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

—————— 

#CitizenApp, #ExciseDepartment, #IllegalLiquor, #QRCodeScan, #LiquorSafety, #RajasthanNews, #DigitalIndia, Citizen App, Excise Department, Illicit Liquor, QR Code Scan, Poisonous Liquor, Google Play Store, Liquor Checking App, Rajasthan Excise

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com