श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO NSE इमर्ज पर धमाकेदार एंट्री के साथ सूचीबद्ध

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO NSE इमर्ज पर धमाकेदार एंट्री के साथ सूचीबद्ध

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का आईपीओ, 90% की ऐतिहासिक छलांग

133 रुपये पर लिस्टिंग, 139.65 रुपये तक पहुँचा शेयर

918 गुना सब्सक्रिप्शन के साथ SME सेगमेंट में रचा इतिहास

मसाला उद्योग से पूंजी बाजार तक श्याम धनी की मजबूत उड़ान

महावीर,

जयपुर,dusrikhabar.com।  भारत की अग्रणी मसाला निर्माण कंपनी श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ ने शेयर बाजार में कदम रखते ही इतिहास रच दिया। कंपनी का आईपीओ 90 प्रतिशत की शानदार उछाल के साथ एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध हुआ। 133 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की लिस्टिंग के साथ ही शेयर ने 139.65 रुपये का उच्चतम स्तर छूकर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया।

read also:राजस्थान की माटीकला को अंतरराष्ट्रीय पहचान: प्रहलाद राय टाक को एशिया कॉन्टिनेंट अवार्ड-2025

शानदार लिस्टिंग से निवेशकों में उत्साह

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ आईपीओ 30 दिसंबर 2025 को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध हुआ। सूचीबद्ध होते ही शेयर में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली और यह 139.65 रुपये की हाई प्राइस तक पहुंच गया। यह प्रदर्शन एसएमई सेगमेंट में कंपनी की मजबूत साख और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है।

read also:जापान पिछड़ा, भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था,जानिए कहां.

918 गुना सब्सक्रिप्शन, 25,300 करोड़ से ज्यादा की बोली

इससे पहले कंपनी का आईपीओ 22 दिसंबर को खुला और 24 दिसंबर 2025 को बंद हुआ था। 65–70 रुपये के प्राइस बैंड, 54.98 लाख शेयर और 38.49 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य वाला यह आईपीओ पहले ही दिन से निवेशकों की पसंद बन गया।
रिकॉर्ड 918 गुना सब्सक्रिप्शन और 25,300 करोड़ रुपये से अधिक की बिड के साथ श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ एनएसई इमर्ज पर भारत की पहली ऐसी कंपनी बनी, जिसने यह उपलब्धि हासिल की।

read also:‘धुरंधर’ के कहर से कांप रहा बॉक्स ऑफिस, पाई-पाई की मोहताज हुईं ‘तू मेरी मैं तेरा…’ समेत बाकी फिल्में ‘धुरंधर’ के कहर से कांप रहा बॉक्स ऑफिस, पाई-पाई की मोहताज हुईं बाकी फिल्में

प्रबंधन का भरोसा और भविष्य की रणनीति

लिस्टिंग के अवसर पर कंपनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री रामावतार अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1995 में स्थापित यह कंपनी आज नई ऊंचाइयों को छू रही है। उन्होंने निवेशकों के भरोसे के लिए आभार जताते हुए कहा कि श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ अपनी विकास यात्रा को पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाती रहेगी।

वहीं, होलानी कंसल्टेंट्स प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री अशोक होलानी ने इस आईपीओ को एसएमई सेगमेंट के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूंजी बाजार में मजबूत उद्यमों के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

read also:डॉक्टर ने मरीज को बाल पकड़कर पीटा, थप्पड़ मारे, VIDEO: दर्द से तड़पता रहा, मां हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती रही

कंपनी प्रोफाइल: मसाला उद्योग की मजबूत पहचान

श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेडSHYAM” ब्रांड के तहत 160 से अधिक प्रकार के मसालों का निर्माण और प्रसंस्करण करती है। कंपनी की वर्टिकली इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन, जयपुर के चोमू-जटावली स्थित अत्याधुनिक उत्पादन इकाई और B2B व D2C मल्टी-चैनल वितरण मॉडल इसे बाजार में अलग पहचान दिलाते हैं। 5 ग्राम सैशे से लेकर 25 किलो के बल्क पैक तक, कंपनी घरेलू और वाणिज्यिक दोनों मांगों को पूरा करने में सक्षम है।

————-

#IPO News, #SME IPO, #NSE Emerge, #Shyam Dhani Industries, #Stock Market News, #Business News Hindi, #Masala Industry,  Shyam Dhani Industries, Shyam Dhani IPO, NSE Emerge IPO, SME IPO Listing, Masala Industry IPO, IPO News Hindi

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com