
डूंगरपुर में जिला स्तरीय बैठक बनी अखाड़ा: दो सांसदों में जूतम-पैजार की नौबत
दिशा समिति की बैठक में सांसदों का टकराव, मर्यादा हुई तार-तार
नियमों को लेकर बहस से शुरू हुआ विवाद जूता उठाने की कोशिश तक पहुंचा
BJP–BAP सांसदों की तू-तू, मैं-मैं में विधायक भी कूदे, बैठक स्थगित
धमकियों और आरोपों के बीच खत्म हुई जिला स्तरीय बैठक
सुरक्षाकर्मियों के हस्तक्षेप के बाद टला टकराव, जनप्रतिनिधियों पर उठे सवाल
विजय श्रीवास्तव/ संदीप
डूंगरपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान के डूंगरपुर में जिला स्तरीय दिशा समिति की बैठक उस वक्त विवादों में घिर गई, जब बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) सांसद राजकुमार रोत के बीच तीखी बहस खुली झड़प में बदल गई। बैठक के दौरान हालात इतने बिगड़ गए कि एक सांसद द्वारा जूता उठाने की कोशिश और विधायक द्वारा खुलेआम धमकी देने का मामला सामने आया, जिसके बाद बैठक को बीच में ही समाप्त करना पड़ा।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 30दिसम्बर, मंगलवार, 2025

बैठक शुरू होते ही भड़की बहस, नियमों को लेकर आमने-सामने सांसद
डूंगरपुर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दिशा समिति बैठक की अध्यक्षता BAP सांसद राजकुमार रोत कर रहे थे। बैठक शुरू होते ही उदयपुर से बीजेपी सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चर्चा केवल नियमों में तय मुद्दों पर ही होनी चाहिए। इस पर सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते उन्हें किसी भी विषय को चर्चा में शामिल करने का अधिकार है। इसी बात को लेकर दोनों सांसदों के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई।
read also:अरावली, खनन और राजनीति: राजस्थान में अरावली बनाम गहलोत विमर्श
जूता उतारने की कोशिश, विधायक ने दी बाहर निकलने की धमकी
बहस बढ़ते-बढ़ते तनावपूर्ण स्थिति में बदल गई। इसी दौरान बीजेपी सांसद मन्नालाल रावत गुस्से में अपनी सीट से खड़े हो गए और जूता छूते हुए दिखाई दिए, जिसे जूता उठाने की कोशिश के रूप में देखा गया। वहीं इसी बीच BAP विधायक उमेश डामोर भी विवाद में कूद पड़े और बीजेपी सांसद को “बाहर आकर देख लेने” की धमकी दे डाली। जवाब में बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें धमकाया जा रहा है और बैठक में अराजकता फैलाई जा रही है।
सुरक्षाकर्मियों को करना पड़ा हस्तक्षेप, बैठक बीच में स्थगित
मामला इतना बिगड़ गया कि सांसदों और विधायकों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। स्थिति को संभालने के लिए मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा और जनप्रतिनिधियों को अलग किया गया। बीजेपी सांसद ने इस दौरान BAP सांसद पर “आतंक फैलाने” जैसे गंभीर आरोप लगाए। हालात काबू से बाहर होते देख प्रशासन को बैठक तत्काल समाप्त करनी पड़ी।
—————
#DungarpurNews #RajasthanPolitics #BJPvsBAP #RajkumarRoth #MannalalRawat #PoliticalClash, Dungarpur Disha Committee meeting, BJP BAP controversy, Rajkumar Roat, Mannalal Rawat, Rajasthan political uproar, attempt to pick up shoe
