सांभर महोत्सव2025 का भव्य आगाज़: सांभर बन रहा ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन

सांभर महोत्सव2025 का भव्य आगाज़: सांभर बन रहा ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सांभर महोत्सव 2025 का उद्घाटन

क्राफ्ट-फूड स्टॉल, पतंग और फोटो प्रदर्शनी का किया अवलोकन

सांभर झील को मिला वैश्विक पर्यटन पहचान का नया आयाम

संदीप,

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल सांभर झील अब अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर तेजी से उभर रही है। उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को पांच दिवसीय सांभर महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांभर अब ग्लोबल टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना रहा है और आने वाले वर्षों में इसका आयोजन और अधिक भव्य किया जाएगा।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 29दिसम्बर, सोमवार, 2025

सांभर महोत्सव का शुभारंभ, क्राफ्ट-फूड स्टॉल्स का लिया जायजा

जयपुर जिले के झपोक क्षेत्र में आयोजित सांभर महोत्सव का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बड़ी संख्या में मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने क्राफ्ट एवं फूड स्टॉल्स का भ्रमण किया और कलाकारों व हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने डाक कार्ड (Postal Cards) का विमोचन किया और पतंग प्रदर्शनी व फोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 

read also:सांवलिया सेठ के दर पर राज्यपाल-देवस्थान मंत्री, प्रदेश की खुशहाली की कामना

अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य और प्रवासी पक्षी हैं सांभर की पहचान

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सांभर की विशिष्ट पहचान इसका अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य है। शीत ऋतु में यूरोप और उत्तरी एशिया से आने वाले प्रवासी पक्षी, विशेष रूप से ग्रेटर फ्लेमिंगो, सांभर को वैश्विक पहचान दिलाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार महोत्सव को और बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है और अगले वर्ष इसे और भी भव्य स्वरूप दिया जाएगा।

read also:मणिपाल यूनिवर्सिटी के छात्र ने निर्माणाधीन इमारत से कूदकर की आत्महत्या…

एडवेंचर, लोक संस्कृति और सेलिब्रिटी नाइट्स हैं मुख्य आकर्षण

सांभर महोत्सव 2025 में पर्यटकों के लिए एडवेंचर और सांस्कृतिक गतिविधियों की भरमार है। पैरा सेलिंग, पैरा मोटरिंग, पैरा ग्लाइडिंग, जीप सफारी, एटीवी, बैलून राइड, साइकिलिंग, ऊंट व घोड़ा सवारी जैसी गतिविधियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। इसके साथ ही फैंसी पतंगबाजी, लोक कलाकारों की स्ट्रीट परफॉर्मेंस, नमक प्रसंस्करण यात्रा, बर्ड वॉचिंग, तारों को देखने की गतिविधि, देवयानी तीर्थ सरोवर पर दीपोत्सव और महाआरती भी शामिल हैं। सेलिब्रिटी नाइट्स में 28 दिसंबर: मोती खान, 29 दिसंबर: रैपरिया बालम और 30 दिसंबर: श्री महावीर नाथ द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

read also:राजस्थान में एम्बुलेंस हड़ताल 31 दिसंबर तक स्थगित: अधिकारियों से बातचीत और टेंडर में संशोधन पत्र के बाद 108 और 104 एंबुलेंस की हड़ताल टली

पर्यटकों से विशेष अपील

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पर्यटकों से अपील की कि वे सांभर पर्यटन के खूबसूरत फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा करें और राजस्थान के इस अद्भुत पर्यटन स्थल को वैश्विक पहचान दिलाने में सहयोग करें।

—————–

#SambharFestival, #SambharLake, #DiyaKumari, #RajasthanTourism, #SambharMahotsav, #TourismNews, Sambhar Festival 2025, Deputy Chief Minister Diya Kumari, Sambhar Lake Tourism, Rajasthan Tourism, Sambhar Festival, Global Tourist Destination

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com