आवासन मंडल की 253वीं बोर्ड मीटिंग, अनिस्तारित संपत्तियों पर नई नीति जल्द

आवासन मंडल की 253वीं बोर्ड मीटिंग, अनिस्तारित संपत्तियों पर नई नीति जल्द

अनिस्तारित संपत्तियों पर राजस्थान आवासन मंडल की बड़ी पहल, जल्द लाएगा नई नीति

253वीं बोर्ड बैठक में करोड़ों के राजस्व और नई आवासीय योजनाओं पर मुहर

अतिक्रमण रोकने के लिए बनेगी प्रवर्तन शाखा, 51 पुलिसकर्मी होंगे तैनात

ड्रोन सर्वे और भूमि चिन्हांकन से तेज होंगे विकास कार्य

नवीन सक्सेना,

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान आवासन मंडल जल्द ही अपनी अनिस्तारित संपत्तियों के निस्तारण के लिए नई नीति लाने जा रहा है। जयपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित 253वीं बोर्ड बैठक में इस संबंध में कई अहम फैसलों का अनुमोदन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं मंडल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टी ने की। बैठक में आवासीय योजनाओं, राजस्व वृद्धि और अतिक्रमण रोकथाम को लेकर ठोस निर्णय लिए गए। (253rd Board Meeting of Rajasthan Housing Board, new policy on undisposed properties soon…)

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 27दिसम्बर,शनिवार, 2025

नीलामी से मिला भरोसा, 317 करोड़ से अधिक का राजस्व

बैठक में मंडल अध्यक्ष देबाशीष पृष्टी ने बताया कि बुधवार नीलामी और प्रीमियम संपत्तियों की नीलामी को आमजन से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, जो राजस्थान आवासन मंडल पर बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में की गई नीलामी से अलवर, जोधपुर और जयपुर में कुल 81 संपत्तियों से लगभग 317 करोड़ 82 लाख 52 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही मिशन मोड में भूमि चिन्हांकन कर नई आवासीय योजनाएं शुरू करने और ड्रोन सर्वे कराने के निर्देश भी दिए गए।

read also:MNIT जयपुर में एलुमनी डे 2025 का भव्य आयोजन, स्वर्ण–रजत जुबिली बैच हुए सम्मानित

अनिस्तारित संपत्तियों पर राजस्थान आवासन मंडल की बड़ी पहल, जल्द लाएगा नई नीति

अनिस्तारित संपत्तियों के लिए समयबद्ध नीति

मंडल अध्यक्ष ने RFSDL के माध्यम से कई वर्षों से लंबित अनिस्तारित संपत्तियों की स्टडी करवाकर उनके समयबद्ध निस्तारण के लिए स्पष्ट नीति लाने के निर्देश दिए। बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं शासन सचिव (बजट) राजन विशाल की उपस्थिति में विभिन्न आवासीय योजनाओं के विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की गई, जिससे परियोजनाओं को गति मिलेगी।

read also:NEET फर्जीवाड़ा: राजस्थान के 11 डेंटल कॉलेजों पर 110 करोड़ का जुर्माना

अतिक्रमण पर सख्ती, प्रवर्तन शाखा का होगा गठन

अतिक्रमण रोकथाम को लेकर राजस्थान आवासन मंडल सख्त कदम उठाने जा रहा है। बोर्ड बैठक में प्रवर्तन शाखा के गठन के प्रस्ताव को अनुमोदन दिया गया है, जिसे अब वित्त विभाग को भेजा जाएगा। इस शाखा में विभिन्न पदों पर कुल 51 पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत होंगे, जो मंडल की संपत्तियों की सुरक्षा और अतिक्रमण हटाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

त्वरित क्रियान्वयन और संपत्ति सुरक्षा पर जोर

आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णयों की त्वरित क्रियान्विति और लंबित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मंडल की संपत्तियों का सीमांकन, साइनेज, फेंसिंग और आवश्यकता अनुसार चारदीवारी करवा कर सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।

read also:उदयपुर गैंगरेप केस: आरोपी महिला ने IT मैनेजर को दिया था ऑफर, रास्ते में पिलाई थी सिगरेट

उच्च अधिकारियों की रही मौजूदगी

बैठक में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर राजन विशाल, मंडल सचिव गोपाल सिंह, उप सचिव डॉ. अशोक कुमार, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टी.एस. मीणा, प्रतीक श्रीवास्तव, वित्तीय सलाहकार के.सी. कुमावत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

#Rajasthan Housing Board, #Awasan Mandal News, #Unsettled Properties Policy, #Encroachment Action, #Housing Scheme Rajasthan, #Jaipur News, Rajasthan Housing Board, Unallocated Properties, 253rd Board Meeting, Enforcement Branch, Encroachment Prevention, Housing Schemes, Drone Survey

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com