जयपुर ज्वैलरी शो 2025 का भव्य समापन, 4 दिनों में 46 हजार से ज्यादा विजिटर्स

जयपुर ज्वैलरी शो 2025 का भव्य समापन, 4 दिनों में 46 हजार से ज्यादा विजिटर्स

जयपुर ज्वैलरी शो-2025 का यादगार समापन

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा बोले— जयपुर ज्वैलरी शो कला, विरासत और परंपरा का उत्सव

67 बूथ से 1227 बूथ तक पहुंचा जेजेएस, देश का सबसे बड़ा B2B-B2C प्लेटफॉर्म बना

अगला जयपुर ज्वैलरी शो 18 से 21 दिसंबर 2026 तक जेईसीसी में आयोजित होगा

नवीन सक्सेना,

जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर आभूषण उद्योग की पहचान बन चुके जयपुर ज्वैलरी शो (JJS) 2025 का 21वां संस्करण जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। चार दिवसीय इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से आए करीब 46,000 विजिटर्स ने शिरकत की। समापन समारोह में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने इसे कला, विरासत और परंपरा का जीवंत उत्सव बताया।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 23दिसम्बर, मंगलवार, 2025

आभूषण उद्योग रोजगार और आर्थिक विकास का मजबूत स्तंभ

समापन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि जयपुर आभूषण उद्योग का वैश्विक नक्शे पर विशेष स्थान है। जयपुर ज्वैलरी शो इस समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने का सशक्त मंच है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और प्रगतिशील नीतियों के माध्यम से ज्वैलरी उद्योग को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि यह क्षेत्र रोजगार सृजन और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

जेजेएस की विकास यात्रा: 67 से 1227 बूथ तक

इस अवसर पर जेजेएस वाईस चेयरमैन, दिनेश खटोरिया ने कहा कि अपने शुरुआती वर्षों में मात्र 67 बूथों से शुरू होकर आज 1,227 बूथों तक पहुंचना इस शो की उल्लेखनीय विकास यात्रा को दर्शाता है। आज यह एग्जीबिशन देश की सबसे बड़ा बी2बी और बी2सी प्लेटफॉर्म बन चुकी है।

इसका यह विशाल स्वरूप और वर्षों से बनी रही प्रासंगिकता आयोजन समिति, प्रदर्शकों और सभी सहयोगी भागीदारों के सामूहिक प्रयासों और निरंतर प्रतिबद्धता का परिणाम है, जिन्होंने हर वर्ष इसकी सफलता की नींव मजबूत की है। रश्मिकांत दुर्लभजी ऑडिटोरियम उनके दूरदर्शी नेतृत्व और अमूल्य योगदानों को समर्पित एक उपयुक्त श्रद्धांजलि है, जिनके प्रयासों ने इस विकास की नींव रखी।

read also:राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस पर नवाचार, गीतांजली का 10 दिवसीय मुख स्वास्थ्य अभियान…

बिरधीचंद घनश्याम दास पहले और मोहनलाल नारायणदास ज्वैलर्स रहे दूसरे स्थान पर

जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने बेस्ट बूथ अवॉर्ड्स की घोषणा की। समापन अवसर पर बेस्ट बूथ अवॉर्ड्स प्रदान किए गए। 

  • 18 वर्ग मीटर से ऊपर बेस्ट बूथ ज्वेलरी में प्रथम स्थान बिरधीचंद घनश्यामदास,

  • द्वितीय स्थान मोहनलाल नारायणदास ज्वैलर्स को मिला।
    वहीं इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ जेम्स एंड ज्वैलरी (IIGJ) को बेस्ट इंस्टीट्यूट अवॉर्ड दिया गया।

राजीव जैन ने शो के अगले संस्करण की तारीखों की भी घोषणा की, जो 18 से 21 दिसंबर, 2026 तक आयोजित होगा। जैन ने बताया कि इस वर्ष शो में 46,000 से ज़्यादा विजिटर्स आए, जिनमें से 15,000 बाहर के शहरों से थे। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर का महीना उद्योगे के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहता है, क्योंकि इस दौरान व्यापार से जुड़े कई अप्रवासी राजस्थानी (NRRs) जयपुर में होते हैं, जिससे बिज़नेस संबंध और नेटवर्किंग के अवसर अधिक मज़बूत होते हैं।

read also:सांभर महोत्सव 2025: संस्कृति, प्रकृति और रोमांच का भव्य संगम, 27 से 31 दिसंबर

जेजेएस के अंतिम दिन ‘अनकट’ अनफिल्टर्ड डायलॉग्स सेगमेंट में “Why Colored Gemstones Are Becoming Luxury’s New Obsession” विषय पर पैनल चर्चा आयोजित हुई। विशेषज्ञों ने कलर्ड जेमस्टोन्स, डिजाइन ट्रेंड्स, कटिंग, सर्टिफिकेशन और बदलती उपभोक्ता पसंद पर अपने विचार साझा किए।

जेजेएस के संयुक्त सचिव और प्रवक्ता, अजय काला ने समापन समारोह का संचालन किया। उन्होंने कहा कि इस बार जेजेएस व्यवसाय के साथ-साथ प्रबंधन की दृष्टि से भी व्यापक और उपयोगी शो रहा। उन्होंने शो की सफलता के लिए सभी प्रदर्शकों, विक्रेताओं और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

read also:जयपुर ज्वैलरी शो-2025 का भव्य शुभारंभ, 13 देशों की भागीदारी से सजा जेम्स-ज्वैलरी का वैश्विक मंच

नई पुस्तक ‘Luxury Uncut’ का विमोचन

इससे पहले जयपुर की युवा उद्यमी कीया अग्रवाल बधालिया की पुस्तक ‘Luxury Uncut – How Technology is Rewriting the Value of Gems’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक जेमस्टोन्स के इतिहास, हेरिटेज और तकनीक के बदलते प्रभावों के बीच उनकी वैल्यू पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत करती है।

————— 

#JaipurJewelleryShow, #JJS2025, #JewelleryIndustry, #ColoredGemstones, #JECCJaipur, #RajasthanBusiness, Jaipur Jewellery Show 2025, JJS 2025, Jaipur Jewellery Industry, JECC Jaipur, Coloured Gemstones, Dr Premchand Bairwa

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com