
जयपुर में नकली घी का बड़ा कारखाना बेनकाब: सरस-अमूल के नाम से बिक रहा था मिलावटी घी, 4 गिरफ्तार
जयपुर में वनस्पति तेल और केमिकल एसेंस से तैयार हो रहा था सरस-अमूल नकली घी
7500 किलो नकली घी, मशीनें और पैकिंग मटेरियल जब्त
चार आरोपी गिरफ्तार, नकली घी गैंग का मास्टरमाइंड फरार
संदीप,
जयपुर, dusrikhabar.com। राजधानी जयपुर में खाद्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। खोरा बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरस, अमूल सहित नामी ब्रांड्स के नकली घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से 7500 किलो नकली घी जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो रोजाना करीब 2000 लीटर नकली घी बनाकर बाजार में खपा रहे थे।
read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 22दिसम्बर, सोमवार, 2025

वनस्पति तेल और एसेंस से तैयार हो रहा था नकली घी
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी वनस्पति और रिफाइंड सोयाबीन ऑयल को गर्म कर उसमें केमिकल एसेंस मिलाकर घी जैसा उत्पाद तैयार करते थे। इस नकली घी को असली दिखाने के लिए सरस, अमूल, लोट्स, महान और कृष्णा जैसी नामी कंपनियों के डिब्बों और पीपों में पैक किया जाता था। नकली घी फैक्ट्री पिछले एक साल से सक्रिय थी और 500 ग्राम से लेकर 15 किलो तक के पैक बाजार में उतारे जा रहे थे।
read also:कैंसर पर जीते मेजर जनरल राजीव गुप्ता ने कमलेशजी महाराज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा…

7500 किलो नकली घी जब्त, पैकिंग मटेरियल और मशीनें सीज
छापेमारी के दौरान पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली घी, कच्चा माल, पैकिंग रैपर, डिब्बे, पीपे और घी बनाने की मशीनें मिलीं। शक से बचने के लिए आरोपी फैक्ट्री के बाहर शटर बंद रखते थे और अंदर अपने वाहन खड़े कर नकली घी तैयार करते थे। वेस्टेज रैपर और अन्य सबूतों को फैक्ट्री में लगी भट्टी में जला दिया जाता था, ताकि किसी को भनक न लगे।
read also:NEET फर्जीवाड़ा: राजस्थान के 11 डेंटल कॉलेजों पर 110 करोड़ का जुर्माना

चार आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड वीरेंद्र शर्मा फरार
डीसीपी (ईस्ट) हनुमान प्रसाद ने बताया कि इस नकली घी गिरोह में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है—
-
राजेंद्र कुमार गुप्ता (55) – निवासी मथुरा (UP), हाल सूर्यनगर, खोरा बीसल
-
अनिल जोशी (29) – निवासी ग्वालियर (MP)
-
भूपेंद्र उर्फ रुपेंद्र शर्मा (30) – निवासी ग्वालियर (MP)
-
जगदीश शर्मा (44) – निवासी झोटवाड़ा, जयपुर
पुलिस अब इस गिरोह के मुख्य सरगना वीरेंद्र शर्मा की तलाश में दबिश दे रही है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सीधे दुकानदारों को नकली घी सप्लाई करते थे और इससे मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
————–
#Jaipur News, #Fake Ghee, #Food Adulteration, #Rajasthan Police, #Saras Amul, #Crime News, #Health Alert, Fake Ghee, Jaipur Fake Ghee Factory, Saras Amul Fake Ghee, Food Adulteration, Khora Bisal Police Station, 7500 kg Fake Ghee, Food Safety Rajasthan
