
RHB की बड़ी तकनीकी पहल, ‘क्वालिटी कंट्रोल मैनुअल–2025’ का लोकार्पण
भवन और सड़क निर्माण में गुणवत्ता के नए मानक तय करेगा Quality Control Manual–2025
राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्माण गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम
भवन और सड़क निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण के लिए मानकीकृत तकनीकी मार्गदर्शिका
नव-नियुक्त अभियंताओं की बड़ी सहभागिता, फील्ड लेवल पर होगा प्रभावी क्रियान्वयन
नवीन सक्सेना,
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान में भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को नई ऊंचाई देने की दिशा में राजस्थान आवासन मंडल ने एक ऐतिहासिक पहल की है। मंडल द्वारा आयोजित दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला के दूसरे दिन “क्वालिटी कंट्रोल मैनुअल–2025” का विधिवत लोकार्पण किया गया, जो निर्माण गुणवत्ता नियंत्रण के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा।
read also: कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20 दिसम्बर, शनिवार, 2025
जयपुर में 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान आवासन मंडल द्वारा तैयार किए गए अत्यंत महत्वपूर्ण तकनीकी दस्तावेज “Quality Control Manual–2025: Test Frequencies & Specifications for Buildings and Roads” का विमोचन आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने मंडल के मुख्य अभियंताओं एवं वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव-नियुक्त अभियंताओं की सहभागिता रही, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह मैनुअल फील्ड लेवल पर क्रियान्वयन और व्यावहारिक उपयोगिता की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
read also:राजस्थान आवासन मंडल के नव-नियुक्त अभियंताओं की दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला
क्वालिटी कंट्रोल मैनुअल–2025 में भवन एवं सड़क निर्माण कार्यों से संबंधित परीक्षणों की आवृत्ति (Test Frequencies), तकनीकी विनिर्देश (Technical Specifications) तथा क्रियान्वयन प्रक्रिया (Implementation Protocols) को स्पष्ट, संरचित एवं मानकीकृत रूप में प्रस्तुत किया गया है। इसके प्रभावी अनुपालन से संरचनात्मक टिकाऊपन, निष्पादन की सटीकता और उच्च गुणवत्ता मानकों को सुनिश्चित किया जा सकेगा।

RHB की बड़ी तकनीकी पहल, ‘क्वालिटी कंट्रोल मैनुअल–2025’ का लोकार्पण
लोकार्पण अवसर पर डॉ. रश्मि शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह मैनुअल अभियंताओं के लिए एक व्यवहारिक, संदर्भ-आधारित एवं फील्ड-उन्मुख तकनीकी मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगा। इससे तकनीकी अनुशासन, गुणवत्ता आश्वासन (Quality Assurance) तथा मानकीकृत इंजीनियरिंग प्रक्रियाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह दस्तावेज राज्य में हो रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप उन्नत करने में निर्णायक भूमिका निभाएगा।
यह पहल राजस्थान आवासन मंडल की गुणवत्ता-आधारित निर्माण संस्कृति, तकनीकी उत्कृष्टता तथा भविष्य-उन्मुख और टिकाऊ सार्वजनिक अधोसंरचना के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से दर्शाती है।
कार्यशाला के समापन सत्र में मंडल सचिव गोपाल सिंह, मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल, टी. एस. मीना, प्रतीक श्रीवास्तव, राजरेडको के वाइस चेयरमैन अशोक पाटनी, विशेषाधिकारी रेणु सैनी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
read also: GITS उदयपुर और फ्यूज़न बिज़नेस सोल्यूशन्स के बीच करार
————–
#RajasthanHousingBoard, #QualityControlManual2025, #ConstructionQuality, #BuildingAndRoads, #TechnicalWorkshop, #InfrastructureDevelopment, Rajasthan Housing Board, Quality Control Manual-2025, Building Construction Quality, Road Construction Standards, Technical Workshop, Construction Quality Control
