विशेष निरोधात्मक अभियान,आबकारी विभाग होटल-ढाबों पर अवैध शराब रखने वालों पर सख्त…

विशेष निरोधात्मक अभियान,आबकारी विभाग होटल-ढाबों पर अवैध शराब रखने वालों पर सख्त…

आबकारी विभाग की जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रदेशभर में छापेमारी

सीकर, धौलपुर, भीलवाड़ा, सिरोही, पाली और दौसा में कार्रवाई

हजारों लीटर वॉश नष्ट, दर्जनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सुश्री सोनिया,

उदयपुर,dusrikhabar.com। प्रदेश में अवैध शराब, अन्य राज्यों की शराब की तस्करी, निर्माण, भंडारण और बिक्री पर लगाम कसने के लिए आबकारी विभाग का विशेष निरोधात्मक अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत होटल-ढाबों से लेकर दुर्गम पहाड़ी इलाकों तक सघन नाकाबंदी, गश्त और रेड की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब और वॉश नष्ट कर कई अभियोग दर्ज किए गए।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 18 दिसम्बर, गुरुवार, 2025

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेशभर में जारी विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत अवैध शराब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान की मॉनिटरिंग अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओ.पी. जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में की जा रही है। विभाग ने जीरो टोलरेंस नीति अपनाते हुए तस्करी, अवैध परिवहन और विक्रय पर निर्णायक प्रहार किया है।

read also:डॉ. अनीश कुमार को बीएचयू से गोल्ड मेडल, उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का मिला सम्मान

सीकर, धौलपुर और भीलवाड़ा में बड़ी बरामदगी

सीकर में आबकारी निरोधक दल एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 38 पेटी देशी शराब, विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब और 20 बीयर की बोतलें जब्त कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया। धौलपुर जिले के बाड़ी रोड, संतनगर चौराहा और बाड़ी-सैपउ बाईपास क्षेत्र में होटल-ढाबों पर दबिश के दौरान दो होटलों से अवैध अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गई। मौके से 2 डीप फ्रीज जब्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। भीलवाड़ा में गश्त व दबिश के दौरान 2750 लीटर वॉश नष्ट करते हुए 82 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। यहां 5 गिरफ्तारियां कर 6 अभियोग दर्ज किए गए।

read also:जयपुर म्यूज़िक स्टेज 2026 की घोषणा, 15–17 जनवरी तक सजेगी सुरों की महफ़िल…

सिरोही, पाली और दौसा में भट्टियां ध्वस्त

सिरोही के आबू रोड क्षेत्र के ग्राम भैंसा सिंह, उपलागढ़ और निचली बोर के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में दबिश देकर 4500 लीटर उत्तेजित वॉश और 5 शराब की भट्टियां नष्ट की गईं। वहीं पिंडवाड़ा क्षेत्र में होटल-ढाबों की तलाशी में 25 पव्वे देशी शराब बरामद कर अभियोग दर्ज किया गया। पाली जिले में कार्रवाई करते हुए 1000 लीटर वॉश नष्ट कर 3 अभियोग दर्ज किए गए। दौसा के ग्राम देवली में दबिश के दौरान 3000 लीटर वॉश और 5 भट्टियां नष्ट की गईं।

read also:राजस्थान में कोहरे के साथ कड़ाके की सर्दी: 3 शहरों का तापमान 5 डिग्री से नीचे आया, शेखावाटी में सर्द हवा चली

डूंगरपुर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में सघन जांच

डूंगरपुर के माथुगामड़ा, खेमारू और रामपुर बियोला में रेड की कार्रवाई में 1000 लीटर वॉश नष्ट कर 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई। बीकानेर में भारतमाला रोड नौरंगदेसर पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली गई, जबकि हनुमानगढ़ में नोहर-पालू रोड पर सघन वाहन जांच की गई। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में भी अवैध शराब के खिलाफ नाकाबंदी, दबिश और गश्त का अभियान लगातार जारी है।

————–

#Illegal_Liquor, #ExciseAction, #SpecialDrive, #hotelDhabaRaid, #LiquorSmuggling, #RajasthanNews, Special preventive campaign, illegal liquor, excise department action, raid on hotels and dhabas, liquor smuggling, wash destroyed

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com