जयपुर म्यूज़िक स्टेज 2026 की घोषणा, 15–17 जनवरी तक सजेगी सुरों की महफ़िल…

जयपुर म्यूज़िक स्टेज 2026 की घोषणा, 15–17 जनवरी तक सजेगी सुरों की महफ़िल…

जयपुर में JLF में 15–17 जनवरी तक सजेगी सुरों की महफ़िल…

इंडी, फ़ोक और रॉक के दिग्गज कलाकारों से गूंजेगा जयपुर

जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल के साथ लौटेगा संगीत का महाकुंभ

 

जयपुर, dusrikhabar.com। प्रतिष्ठित जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल (JLF) के साथ आयोजित होने वाला जयपुर म्यूज़िक स्टेज (JMS) 2026 एक बार फिर संगीत प्रेमियों के लिए यादगार अनुभव लेकर आ रहा है। 15 से 17 जनवरी 2026 तक होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में आयोजित होने वाला यह मंच भारत के स्वतंत्र और समकालीन संगीत परिदृश्य की विविध ध्वनियों, ऊर्जावान लाइव प्रस्तुतियों और चर्चित कलाकारों को एक साथ प्रस्तुत करेगा।

देश के सबसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक आयोजनों में शामिल जयपुर म्यूज़िक स्टेज वर्ष 2026 में एक बार फिर अपने भव्य स्वरूप में लौट रहा है। जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल के साथ समानांतर आयोजित होने वाला यह मंच अब भारत के सबसे प्रतीक्षित लाइव म्यूज़िक आयोजनों में शुमार हो चुका है। तीन दिवसीय इस संगीत श्रृंखला में इंडी, फ़ोक, रॉक और फ़्यूज़न जैसी शैलियों के नामचीन कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे, जो भारतीय समकालीन संगीत के लगातार विकसित होते स्वरूप को प्रभावी ढंग से दर्शाएंगे।

15 जनवरी: सौमिक दत्ता से होगी सुरों की शुरुआत

जयपुर म्यूज़िक स्टेज 2026 का शुभारंभ 15 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित सरोद वादक सौमिक दत्ता | ट्रैवलर्स की प्रस्तुति से होगा। वर्ष 2025 के ईस्टर्न आई एक्टा़ अवॉर्ड फ़ॉर म्यूज़िक से सम्मानित दत्ता की यह प्रस्तुति सरोद की भावपूर्ण ध्वनि को एम्बिएंट टेक्सचर, फ़ील्ड रिकॉर्डिंग, स्पोकन वर्ड और इमर्सिव साउंड डिज़ाइन के साथ जोड़ती है। यह कार्यक्रम उनके सात माह लंबे प्रोजेक्ट मेलोडीज़ इन स्लो मोशन की एक अहम कड़ी है।

इसी शाम मंच संभालेगा वसु दीक्षित कलेक्टिव, जो अपने ऊर्जावान इलेक्ट्रॉनिक-फ़ोक संगीत और कन्नड़ व हिंदी परंपराओं से जुड़ी जड़ों के लिए जाना जाता है। वसु दीक्षित के नेतृत्व में यह समूह बसवन्ना और कबीर जैसे संत कवियों की रचनाओं को आधुनिक संगीत के साथ आत्मा को छू लेने वाले अंदाज़ में प्रस्तुत करेगा।

16 जनवरी: इंडी संगीत की सशक्त आवाज़ें

16 जनवरी को जयपुर म्यूज़िक स्टेज भारतीय स्वतंत्र संगीत जगत की सबसे प्रभावशाली आवाज़ों का साक्षी बनेगा। इस शाम का प्रमुख आकर्षण होगा चर्चित रॉक बैंड परवाज़, जो अपनी प्रोग्रेसिव और साइकेडेलिक रॉक शैली के लिए पहचाना जाता है। दिसंबर 2025 में रिलीज़ हुआ उनका नवीनतम एल्बम ना गुल ना गुलिस्तान पहले ही वैश्विक इंडी चार्ट्स में शीर्ष स्थान प्राप्त कर चुका है।

इसी मंच पर प्रस्तुति देंगे गायक-गीतकार रमन नेगी, जिनके एल्बम शख़्सियत (2022) और चलते पुर्ज़े (2024) ने इंडी संगीत को नई पहचान दी है। जयपुर का अपना लोक-फ़्यूज़न समूह युग्म भी इस शाम प्रस्तुति देगा, जो सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कथात्मक शैली और आधुनिक धुनों के संयोजन के लिए जाना जाता है।

17 जनवरी: थैक्कुडम ब्रिज के साथ भव्य फ़िनाले

17 जनवरी 2026 को फ़ेस्टिवल का समापन एक ऊर्जावान फ़िनाले के साथ होगा, जिसका नेतृत्व करेगा बहुचर्चित बहु-शैली संगीत समूह थैक्कुडम ब्रिज। 15-सदस्यीय यह बैंड विश्वभर में एक हज़ार से अधिक प्रस्तुतियाँ दे चुका है और आज भारत के सबसे लोकप्रिय लाइव बैंड्स में शामिल है।

इस शाम मंच साझा करेगा गौली भाई, जो नेपाली लोक, ब्लूज़, रॉक, हिप-हॉप और अफ़्रोबीट का अनोखा संगम प्रस्तुत करता है। वर्ष 2017 में गठित यह समूह अपनी सशक्त गायकी और समुदाय-केंद्रित संगीत के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाता है।

स्वतंत्र संगीत का उत्सव: आयोजकों की राय

जयपुर म्यूज़िक स्टेज के फ़ेस्टिवल प्रोड्यूसर अविक रॉय ने कहा कि यह मंच भारत के प्रमुख स्वतंत्र कलाकारों को एक सशक्त प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है और देश के इंडी संगीत परिदृश्य की विविधता का उत्सव मनाता है। उन्होंने कहा कि जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल जैसे प्रतिष्ठित मंच पर इन कलाकारों की प्रस्तुति दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव होगी।

सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाता मंच

वर्षों से जयपुर म्यूज़िक स्टेज, जयपुर लिटरेचर फ़ेस्टिवल का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक हिस्सा रहा है। JMS 2026 इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए कलात्मक सहयोग, स्वतंत्र आवाज़ों और रचनात्मकता व समुदाय के संगम को और अधिक सशक्त बनाएगा।

————-

#JaipurMusicStage2026, #JLF2026, #IndieMusicIndia, #LiveMusicJaipur, #CulturalFestival, #IndianMusic, Jaipur Music Stage 2026, Jaipur Music Stage, Jaipur Literature Festival, Indie Music, Live Music Jaipur, Hotel Clarks Amer

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com