
राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आवासन मंडल में व्यापक स्वच्छता अभियान
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवासन मंडल की बड़ी पहल
राजस्थान आवासन मंडल के कार्यालयों में गहन सफाई, कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ
2150 कागज को पुनः उपयोग के लिए संग्रहित
जयपुर,dusrikhabar.com। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजस्थान आवासन मंडल ने कार्यालय परिसरों में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश दिया। इस अभियान के तहत न केवल गहन सफाई की गई, बल्कि 2150 कागजों को पुनः उपयोग में लाने की पहल भी की गई।

read also: सिडनी नरसंहार के खिलाफ शिवसेना (शिंदे) युवा सेना का मौन विरोध, शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा द्वारा कार्यालय परिसर में व्यापक कार्यालय स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
अभियान के दौरान मंडल के सभी अनुभागों में गहन सफाई की गई और कार्यस्थलों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और कार्य-अनुकूल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस स्वच्छता अभियान के तहत महीनों से संचित अनावश्यक एवं अप्रचलित दस्तावेजों को चिन्हित कर हटाया गया। कर्मचारियों ने अपने-अपने डेस्क, अलमारियों और फाइलों की साफ-सफाई कर कार्यालय वातावरण को बेहतर और अधिक व्यवस्थित बनाया। इससे न केवल कार्यक्षमता बढ़ी, बल्कि कर्मचारियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी देखने को मिली।
read also:सांभर महोत्सव 2025: संस्कृति, प्रकृति और रोमांच का भव्य संगम, 27 से 31 दिसंबर
2150 कागजों को मिलेगा नया जीवन
पर्यावरण संरक्षण और संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एक तरफा मुद्रित कागजों को अलग से एकत्र किया गया। इस अभियान में करीब 2150 ऐसे कागज संग्रहित किए गए, जिन्हें पुनः उपयोग में लाया जाएगा। यह पहल कागज की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी योगदान मानी जा रही है।

read also:श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO 22 दिसंबर से खुलेगा, ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य
स्वच्छता को बताया कार्यसंस्कृति का हिस्सा
अभियान के समापन अवसर पर आवासन आयुक्त डॉ. रश्मि शर्मा ने मंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को “स्वच्छता की शपथ” दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि हमारी कार्यसंस्कृति का अभिन्न अंग होनी चाहिए।
डॉ. शर्मा ने कहा कि स्वच्छ कार्यालय न केवल कार्यक्षमता और उत्पादकता बढ़ाता है, बल्कि एक सकारात्मक, अनुशासित और प्रेरणादायक वातावरण का निर्माण भी करता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में भी मंडल में रिकॉर्ड्स की समय-समय पर समीक्षा और छंटनी (टाइमली वीडिंग ऑफ रिकॉर्ड्स) की प्रक्रिया निरंतर जारी रखी जाए।
read also:Rajasthan Healthcare में महात्मा गांधी अस्पताल ने जोड़ा नया अध्याय, ड्रोन से पहुंचेगी दवा और ब्लड
———–
#AwasanMandal, #SwachhtaAbhiyan, #OfficeCleanliness, #PaperReuse, #EnvironmentProtection, #RajasthanNews, Housing Board, Swachh Bharat Abhiyan, Office Cleanliness, Environment Protection, Paper Reuse, Two Years of State Government
