प्रदेश में अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर वॉश और दर्जनों भट्टियां नष्ट

प्रदेश में अवैध मदिरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, हजारों लीटर वॉश और दर्जनों भट्टियां नष्ट

आबकारी विभाग का जीरो टोलरेंस अभियान तेज

तस्करी, निर्माण और बिक्री पर कसा शिकंजा

सिरोही, डूंगरपुर और राजसमंद में बड़ी कार्रवाई

ब्यावर और हनुमानगढ़ में सघन गश्त व नाकाबंदी

सुश्री सोनिया,

उदयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान में अवैध मदिरा और अन्य राज्यों से हो रही शराब तस्करी के खिलाफ आबकारी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक कार्रवाई की है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत विभिन्न जिलों में नाकाबंदी, गश्त और दबिश देकर हजारों लीटर वॉश और अवैध भट्टियों को नष्ट किया गया है।

आबकारी-की-कारवाई-उदयपुर

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 17 दिसम्बर, बुधवार, 2025

प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा विशेष निरोधात्मक अभियान लगातार जारी है। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (प्रशासन) ओपी जैन और अतिरिक्त आबकारी आयुक्त (पॉलिसी) प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में जीरो टोलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इस अभियान के तहत आबकारी निरोधक टीमों ने विभिन्न जिलों में दबिश देकर हजारों लीटर अवैध वॉश, चालू और पुरानी अवैध भट्टियां नष्ट कीं तथा हथकड़ शराब जब्त कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किए।

आबकारी-की-कारवाई-उदयपुर

read also:सांभर महोत्सव 2025: संस्कृति, प्रकृति और रोमांच का भव्य संगम, 27 से 31 दिसंबर

सिरोही, डूंगरपुर और राजसमंद में बड़ी कार्रवाई

सिरोही जिले के ग्राम मोरस और कोजरा में आबकारी निरोधक दल की दबिश कार्रवाई में 2500 लीटर वॉश, 2 पुरानी और 1 चालू भट्टी को मौके पर ही नष्ट किया गया। इसके साथ ही 9 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद कर संबंधित प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी तरह डूंगरपुर जिले के आबकारी सर्कल सागवाड़ा अंतर्गत कडाना बैक वाटर क्षेत्र के ग्राम मेडी टेंबा में दबिश देकर 3000 लीटर वॉश नष्ट किया गया तथा 9 लीटर हथकड़ शराब जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया। राजसमंद जिले के कामली घाट क्षेत्र में की गई कार्रवाई के दौरान 400 लीटर वॉश और एक अवैध भट्टी को नष्ट किया गया।

read also:श्याम धनी इंडस्ट्रीज़ का IPO 22 दिसंबर से खुलेगा, ₹38.49 करोड़ जुटाने का लक्ष्य

ब्यावर और हनुमानगढ़ में सघन गश्त व नाकाबंदी

ब्यावर जिले के सांसी बस्ती, कंजर बस्ती, तारागढ़, शैरा का बाला, भाखड़ा, खडेला, भादसी थड़िया और बदनोर क्षेत्रों में गश्त और दबिश के दौरान 2500 लीटर वॉश तथा 6 पुरानी भट्टियां नष्ट की गईं। वहीं हनुमानगढ़ जिले में भारत माला रोड, संगरिया, ऐलनाबा, नोहर और पालू रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन तलाशी ली गई। तस्करी रोकने के लिए हर संदिग्ध वाहन की गहन जांच की गई।

read also:Rajasthan Healthcare में महात्मा गांधी अस्पताल ने जोड़ा नया अध्याय, ड्रोन से पहुंचेगी दवा और ब्लड

अन्य जिलों में भी जारी है अभियान

आबकारी विभाग के अनुसार प्रदेश के अन्य जिलों में भी अवैध मदिरा के खिलाफ निरोधात्मक अभियान के तहत लगातार नाकाबंदी, दबिश और गश्त की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब कारोबार में लिप्त तत्वों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

———

#IllegalLiquor, #ExciseAction, #LiquorSmuggling, #HathkadiSharab, #ZeroTolerance, #RajasthanNews, Illicit liquor, Excise Department action, liquor smuggling, hand-made liquor, illegal distilleries, preventive drives, zero tolerance policy

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com