दिया कुमारी ने किया आरओबी का शिलान्यास, विद्याधर नगर को 100 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात

दिया कुमारी ने किया आरओबी का शिलान्यास, विद्याधर नगर को 100 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आरओबी–आरयूबी परियोजना का किया शिलान्यास

नाड़ी का फाटक पर 4 लेन आरओबी बनेगा, सीतावाली–बेनाड फाटक के बीच आरयूबी भी मंजूर

विकास कार्यों की सौगात से विद्याधर नगर में ट्रैफिक और जलभराव की बड़ी समस्या होगी खत्म

भाजपा सरकार ने दिया संदेश—डबल इंजन की सरकार विकास को गति देती है

नवीन सक्सेना,

जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र को सोमवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बड़ा तोहफ़ा दिया। उन्होंने 101.26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नाड़ी का फाटक स्थित 4 लेन आरओबी और सीतावाली फाटक–बेनाड फाटक के बीच आरयूबी सहित कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, पार्षद, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

read also:भजन सरकार के दो साल, घोषणापत्र के वादे पूरे या अधूरे, दूध का दूध पानी का पानी, पढ़िए पूरी कहानी…

दिया कुमारी ने किया आरओबी का शिलान्यास, विद्याधर नगर को 100 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार विकास के प्रति पूर्णतः समर्पित है और इसका परिणाम धरातल पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से हो रहे इन विकास कार्यों से सीधे तौर पर आम जनता को लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि आरओबी और आरयूबी निर्माण के बाद क्षेत्र में ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या से लोगों को भारी राहत मिलेगी। साथ ही वार्ड 2, 9, 12 और 13 में सीसी रोड, सीवर लाइन, और अन्य आधारभूत संरचनाओं के कार्य भी तेजी से पूरे किए जा रहे हैं।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 8दिसम्बर, सोमवार, 2025

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “पहले सरकारें आती-जाती रहीं, लेकिन वास्तविक विकास केवल भाजपा सरकार में हुआ है। डबल इंजन की सरकार में राजस्थान में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं।” दिया कुमारी ने यह भी कहा कि वह कभी भी जनता की समस्या सुनने व समाधान के लिए उपलब्ध रहेंगी।

दिया कुमारी ने किया आरओबी का शिलान्यास, विद्याधर नगर को 100 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात

मोदी–भजनलाल सरकार को दिया श्रेय

दिया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके नेतृत्व में राजस्थान में विकास कार्यों की रफ्तार तेज हुई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से व्यापारियों और आमजन को राहत मिली है, जिससे प्रदेश ने इस वर्ष भव्य दिवाली मनाई। साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया।

read also:स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2025, हार्डवेयर एडिशन ग्रेंड फिनाले में जुटेंगे 120 स्टूडेंट्स, MUJ में होगा फिनाले

कानून-व्यवस्था में सुधार

दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन भाजपा सरकार में अपराध में 19% की कमी आई है, जिसे नेशनल ब्यूरो की रिपोर्ट से भी पुष्टि मिली है। उन्होंने बताया कि सरकार अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार सक्रिय और अलर्ट है।

दिया कुमारी ने किया आरओबी का शिलान्यास, विद्याधर नगर को 100 करोड़ की ऐतिहासिक सौगात

read also:श्रीसांवलियाजी में भक्त ने चढ़ाई 100 ग्राम सोने की चेन: भीलवाड़ा के चावत परिवार ने लिफाफों में लाखों की नकदी भी भेंट की

कार्यक्रम में मौजूद रहे गणमान्य लोग

सांसद मंजू शर्मा, जिला अध्यक्ष अमित गोयल, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, जिला मंत्री सुनीता अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष (विभिन्न क्षेत्र) अशोक शर्मा, विनोद सैनी, राकेश अग्रवाल, माल सिंह शेखावत, जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, भंवर सिंह राठौड़, वीरेंद्र सिंह शेखावत, मोहन अग्रवाल, ताराचंद शर्मा, चेयरमैन, पार्षदगण, वार्ड अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक व अन्य लोग आयोजन में मौजूद रहे। 

————-

#Jaipur News, #Vidydhar Nagar, #Diya Kumari, #Rajasthan Government, #ROB, #RUB, #Development Work, #Jaipur Traffic, #Bhajanlal Sharma, #Rajasthan Politics, Vidyadhar Nagar Development, Diya Kumari ROB RUB, Jaipur Nadi Gate Project, Rajasthan BJP Government Development Work, Jaipur Traffic Solution Project, Bhajanlal Government Achievements,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com