
जयपुर में कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शाही शादी, 101 पंडितों ने कराए फेरे
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शाही शादी में धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास हुए शरीक
वैदिक विधि से हुए सात फेरे, 101 पंडितों ने करवाई फेरे की रस्म
तिरुपति बालाजी शैली के मंडप में बैठाए गए दूल्हा-दुल्हन
धीरेंद्र शास्त्री दूल्हे के पीछे बैठे, देवी चित्रलेखा और कई संतों की रही उपस्थिति
500 वीआईपी मेहमान शामिल, योगी आदित्यनाथ के आने की भी चर्चा
नवीन सक्सेना,
जयपुर, dusrikhabar.com। जयपुर में शुक्रवार को वृंदावन (मथुरा) के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और हरियाणा की शिप्रा शर्मा का भव्य विवाह समारोह सम्पन्न हुआ। वैदिक रीति-रिवाज से करीब तीन घंटे तक चली शादी में देशभर के संत-महात्मा, सेलिब्रिटी और वीआईपी मेहमान शामिल हुए।
दूल्हे के पीछे विवाह मंडप में स्वयं पंडित धीरेंद्र शास्त्री बैठे थे, जबकि कुमार विश्वास ने विवाह से पहले एयरपोर्ट पर पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 6 दिसम्बर, शनिवार, 2025
तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर बना मंडप, 101 पंडितों ने पूरी कराई शादी की रस्में
विवाह होटल के जयगढ़ लॉन में आयोजित हुआ, जहां तिरुपति बालाजी मंदिर की शैली पर विशाल मंडप तैयार किया गया था।
यहां हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए 101 पंडितों ने फेरे और अन्य सभी वैदिक रस्में सम्पन्न कराईं। इंद्रेश उपाध्याय सुबह 11:15 बजे मंडप में पहुंचे और पंडितों से आशीर्वाद लिया।
दोपहर 12 बजे दुल्हन शिप्रा शर्मा गोल्डन साड़ी पहनकर मंडप में पहुंचीं। इस दौरान दूल्हे ने चांदी की छड़ी हाथ में लेकर सभी रस्में निभाईं, जो विवाह का विशेष आकर्षण रहा।
read also:गीतांजली हॉस्पिटल में फेफड़ों के कैंसर पर विशेष संगोष्ठी: विशेषज्ञों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
सुबह 8:30 बजे होटल लॉबी में सेहराबंदी की रस्म हुई और उसके बाद बारात निकली। शाम को जयमाला और आशीर्वाद समारोह का आयोजन निर्धारित है।

धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास और कई संत-महात्मा पहुंचे समारोह में
शादी में सुबह-सुबह धीरेंद्र शास्त्री और कुमार विश्वास जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर दोनों ने साथ नजर आकर दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं। कुमार विश्वास ने मजाकिया अंदाज़ में कहा— “अब अगला नंबर इनका ही है।” विवाह स्थल पर देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु सहित कई साधु-संत भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार इस विवाह में करीब 500 वीआईपी मेहमान शामिल होंगे, जिनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की भी संभावना जताई गई है।
read also:करणी सेना मावली अध्यक्ष राहुल की सड़क हादसे में मौत, 11 दिसम्बर को थी शादी

मेहंदी-हल्दी, संगीत और लगन कार्यक्रम ने बढ़ाई शादी की रौनक
गुरुवार को हुई मेहंदी-हल्दी रस्म में दुल्हन शिप्रा ने स्वयं इंद्रेश उपाध्याय के हाथों पर मेहंदी लगाई। यह पहली बार था जब दोनों एक साथ रस्म में दिखाई दिए। इसके बाद लगन कार्यक्रम हुआ, जबकि रात को आयोजित संगीत समारोह में बॉलीवुड गायक बी प्राक ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। इंद्रेश उपाध्याय के माता-पिता ने भी संगीत में नृत्य कर उत्सव को यादगार बना दिया।
read aslo:भारत बना दुनिया की सबसे बड़ी ‘एयरलाइन कब्रगाह’, क्यों नहीं टिक पाती कोई कंपनी?
जानिए कौन हैं इंद्रेश-शिप्रा शर्मा

——————-
#Indresh Upadhyay Wedding, #Jaipur News, #Dhirendra Shastri, #Kumar Vishwas, #Celebrity Wedding, #Rajasthan Special, #Shipra Sharma, #VIP Wedding, #Sanskriti News, इंद्रेश उपाध्याय शादी, जयपुर वेडिंग, धीरेंद्र शास्त्री, कुमार विश्वास, तिरुपति स्टाइल मंडप, वैदिक विवाह रस्में, शिप्रा शर्मा,
