PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर किया स्वागत, क्यों चौंके रूसी राष्ट्रपति पुतिन?

PM मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर किया स्वागत, क्यों चौंके रूसी राष्ट्रपति पुतिन?

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला सरप्राइज

पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर गले लगाकर किया स्वागत, रूस भी हुआ हैरान

पुतिन और मोदी एक ही कार में हुए रवाना, पीएम आवास पर रखा गया प्राइवेट डिनर

रूस-भारत रिश्तों पर दुनिया की निगाहें, फ्लाइट बनी वर्ल्ड की मोस्ट-ट्रैक्ड फ्लाइट

 

दिल्ली ब्यूरो/जयपुर, dusrikhabar.com। भारत-रूस संबंधों के इतिहास में गुरुवार का दिन खास बन गया, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। पुतिन के विमान से उतरते ही पीएम मोदी ने उनसे गले मिलकर राजनयिक गर्मजोशी का अनोखा उदाहरण पेश किया। यह दृश्य न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

read also:JLF में पहली बार 300 से अधिक सत्र और 500 से अधिक वक्ता…

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस समिट में हिस्सा लेने गुरुवार शाम दिल्ली पहुंचे। जैसे ही उनका विमान पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और पुतिन बाहर निकले, प्रधानमंत्री मोदी ने हैंडशेक करके और फिर गले लगाकर उनका स्वागत किया। यह दृश्य रूस के लिए भी एक सरप्राइज था।

क्रेमलिन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि प्रधानमंत्री मोदी स्वयं एयरपोर्ट पर मौजूद होंगे। उनके अनुसार, मोदी का यह कदम दोनों देशों की दोस्ती की गहराई को दिखाता है।

पीएम मोदी पुतिन को लेने एयरपोर्ट पहुंचे

read also:राजस्थान में बीसलपुर बांध ने बनाए 7 बड़े रिकॉर्ड

इसके बाद दोनों नेता एक ही टोयोटा SUV में बैठकर प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां पुतिन के सम्मान में प्राइवेट डिनर आयोजित किया गया। यह डिनर बैठक शाम से देर रात तक जारी रहा। यह पुतिन का रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत का पहला दौरा है, इसलिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी अहमियत और बढ़ गई है।

पुतिन की फ्लाइट बनी दुनिया की सबसे ज्यादा ट्रैक की गई उड़ान

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार पुतिन को लेकर आने वाला विमान उस समय दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रैक किया जा रहा फ्लाइट था। हजारों लोगों ने ऑनलाइन इस विमान की लाइव लोकेशन ट्रैक की।

read also:RCA में रिटायर्ड जस्टिस अजय रस्तोगी लोकपाल नियुक्त: लंबे विवाद और कानूनी प्रक्रिया के बाद हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सीएम से मिले एडहॉक कमेटी मेंबर्स

शशि थरूर का बयान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इसे भारत के लिए महत्वपूर्ण दौरा बताया। उन्होंने कहा कि रूस के साथ भारत का रिश्ता मजबूत है और यह अन्य देशों के साथ बनाए गए संबंधों को प्रभावित नहीं करता। मुझे लगता है कि उनकी यात्रा हमारे देश के लिए बड़ी अहमियत रखती है। रूस के साथ हमारा रिश्ता काफी अच्छा है। यह रिश्ता किसी और देश के साथ हमारे रिश्तों को खराब नहीं करता। हमारे अमेरिका, चीन, यूरोप और बाकी देशों से भी अच्छे संबंध हैं, और आगे भी रहेंगे।

read also:स्टाफ की कमी से इंडिगो की 550 फ्लाइट्स कैंसिल: एयरलाइन बोली- ठीक होने में 3 महीने लगेंगे; DGCA ने सुधार के लिए 4 आदेश दिए

PM मोदी की पोस्ट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि वे अपने दोस्त पुतिन का भारत में स्वागत करके बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि भारत-रूस की दोस्ती कठिन समय में भी मजबूत रही है

——————- 

#India-Russia Relations, #PM Modi, #Vladimir Putin, #Modi Putin Summit, #Delhi News, #International Diplomacy, #Kremlin, #Russia India Meeting, PM मोदी, व्लादिमीर पुतिन, भारत-रूस समिट, रूस-भारत रिश्ते, पुतिन भारत दौरा, Modi Putin Meeting

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com