राजस्थान के सम्यक सिंघल करेंगे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व

राजस्थान के सम्यक सिंघल करेंगे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व

सम्यक सिंघल: राजस्थान का युवा खिलाड़ी बनेगा भारत की उम्मीद

स्पेशल ओलंपिक्स यूनिफाइड बास्केटबॉल 3×3 वर्ल्ड कप 2025 में चमकेगा भारत

जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान के 18 वर्षीय स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल ने साबित कर दिया है कि जुनून, मेहनत और निरंतर प्रयास किसी भी चुनौती को मात दे सकते हैं। Down Syndrome से जूझते हुए भी खेल के प्रति उनका समर्पण उन्हें उस मुकाम तक ले आया, जहाँ अब वे भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दुनिया के 40 देशों के बीच Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025 में उतरेंगे। प्रतियोगिता 2 से 8 दिसंबर 2025 को San Juan, Puerto Rico में आयोजित होगी।

read also: वेदांता प्रेज़ेंट्स जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: वक्ताओं की अंतिम सूची जारी

राजस्थान के सम्यक सिंघल करेंगे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व

राजस्थान के सम्यक सिंघल करेंगे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व दीप प्रज्जवलित करते हुए सम्यक सिंघल।

स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघलसम्यक सिंघल: भारत के स्पेशल एथलीट्स के लिए नई प्रेरणा

Special Olympics Unified Basketball 3×3 World Cup 2025 एक ऐसा वैश्विक मंच है जहाँ समावेशन, समानता और खेल भावना का उत्सव मनाया जाता है। सम्यक अब इस मंच पर भारत की पहचान और आत्मविश्वास को गर्व के साथ पेश करेंगे।

10 साल की मेहनत और दो कोचों की भूमिका ने बनाया अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी

पिछले एक दशक से बास्केटबॉल की कठिन ट्रेनिंग में जुटे सम्यक आज एक आत्मविश्वासी और सक्षम खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं। उनके खेल सफर में उनके कोच महेंद्र और उमीद सर की अहम भूमिका रही। दोनों ने सम्यक में अनुशासन, टीम-स्पिरिट और आत्मविश्वास का निरंतर संचार किया। इन्हीं के मार्गदर्शन में सम्यक ने अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की नींव रखी।

read also:राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास..

स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल अपने माता पिता के साथ

स्पेशल एथलीट सम्यक सिंघल अपने माता पिता के साथ

परिवार का योगदान: डॉक्टर माता-पिता ने दिया हौसला और भावनात्मक सहयोग

सम्यक की सफलता के पीछे उनके माता-पिता का अटूट समर्थन रहा। डॉ. डी.सी. गुप्ता, पल्मोनोलॉजिस्ट — ManglamPlus Medicity Hospital, जिन्होंने हमेशा सम्यक को खेल में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। डॉ. पूनिमा अग्रवाल, प्रोफेसर  स्पेशल एजुकेशन, जिन्होंने सम्यक को भावनात्मक देखभाल, ग्रूमिंग और स्पेशल सपोर्ट देकर उनका आत्मविश्वास मजबूत किया।

read also:सोना ₹1,323 गिरकर ₹1.22 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया: चांदी ₹4,007 सस्ती होकर ₹1.54 लाख किलो बिक रही, देखें अपने शहर के गोल्ड रेट्स

राजस्थान के सम्यक सिंघल करेंगे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व मंत्री जवाहर बेढ़म का स्वागत

वहीं दूसरी ओर ManglamPlus Medicity Hospital खुद भी स्पेशली-एबल्ड एथलीट्स, समावेशन और सामाजिक सशक्ति करण को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है। अस्पताल के चेयरमैन एन.के. गुप्ता ने कहा “सम्यक सिंघल जैसे खिलाड़ी असली प्रेरणा हैं। ऐसे आयोजन समाज में समान अवसर और सकारात्मक बदलाव की मिसाल हैं।”

राजस्थान के सम्यक सिंघल करेंगे ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व मंत्री जवाहर बेढ़म

राजस्थान और देशभर से मिला आशीर्वाद और सम्मान, नेताओं व संस्थाओं ने दी शुभकामनाएँ

जवाहर सिंह बेढम, गृह मंत्री राजस्थान, ने सम्यक की उपलब्धि को राज्य के लिए गौरव बताया। तो भूपेंद्र सैनी, राज्य मंत्री (BJP), ने सम्यक को नए युग का प्रेरणास्रोत बताया। इधर बाल मुकुंद आचार्य, विधायक हवा महल, ने भी सम्यक को बधाई देते हुए कहा कि सम्यक जैसे युवा राजस्थान की उम्मीद और प्रेरणा हैं। वहीं भारती कुटेटे, निदेशक दिशा फाउंडेशन, ने सम्यक को स्पेशल एथलीट्स का रोल मॉडल बताया और उनके समर्पण की सराहना की।

read also:राजस्थान चपरासी भर्ती के पदों को बढ़ाया जा सकता: 53,749 से बढ़कर 60 हजार+ होने की उम्मीद, रिक्त पदों पर जल्द फैसला लेगी सरकार

मंगलम मेडिसिटी अस्पताल जयपुर में सम्यक सिंघल को आशीर्वाद देते गणमान्य

मंगलम मेडिसिटी अस्पताल जयपुर में सम्यक सिंघल को आशीर्वाद देते मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, विधायक बालमुकुंदाचार्य, परिजन एवं अन्य गणमान्य।

मलिका नड्डा, चेयरपर्सन Special Olympics Bharat ने कहा “सम्यक जैसे खिलाड़ी भारत का गौरव हैं। उनकी मेहनत और सही समर्थन यह सिद्ध करते हैं कि कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।” उधर डी.के. सिंह, एरिया डायरेक्टर Special Olympics Rajasthan, ने कहा “सम्यक ने निरंतर मेहनत और अनुशासन के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। यह राजस्थान के लिए गर्व की बात है।”

read also:बॉलीवुड शु्क्रवार को मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, ये 13 फिल्में-सीरीज थिएटर-ओटीटी में हो रहीं रिलीज

————

#Sports, #Rajasthan News, #Special Athletes, #India Sports, #Basketball, #Special Olympics, #Inspiration, #Youth Icons, #Puerto Rico 2025, #ManglamPlus, Samyak Singhal, Special Olympics, Unified Basketball 3×3, World Cup 2025, Down Syndrome Athlete, Rajasthan Sports News, Special Athletes India, Puerto Rico Basketball, India Representation, ManglamPlus Medicity Hospital

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com