वेदांता प्रेज़ेंट्स जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: वक्ताओं की अंतिम सूची जारी

वेदांता प्रेज़ेंट्स जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026: वक्ताओं की अंतिम सूची जारी

15-19 जनवरी तक क्लार्क्स आमेर में होगा भव्य आयोजन

कौन कौन खास होगा वक्ताओं की सूची में 

दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक उत्सव में प्रतिष्ठित हस्तियों का जमावड़ा

नोबेल–बुकर विजेता, इतिहासकार, वैज्ञानिक, कलाकार—JLF 2026 बनेगा वैश्विक संवाद का केंद्र

वक्ताओं की अंतिम सूची में 100+ नाम, साहित्य–कला–विज्ञान–राजनीति सभी क्षेत्रों की दिग्गज शख्सियतें शामिल

जयपुर, dusrikhabar.com। वेदांता की प्रस्तुति जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 की अंतिम वक्ताओं की सूची जारी कर दी गई है। “दुनिया का सबसे बड़ा साहित्यिक फेस्टिवल” कहलाया जाने वाला यह आयोजन 15 से 19 जनवरी 2026 तक जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित होगा। इस बार JLF अपने 19वें संस्करण में वैश्विक साहित्य, कला, विज्ञान, इतिहास, राजनीति और विचारों की अनूठी विविधता को एक मंच पर लाने जा रहा है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 ने अपने 19वें वर्ष के लिए वक्ताओं की अंतिम सूची जारी कर दी है। यह सूची दुनिया भर के लेखकों, इतिहासकारों, वैज्ञानिकों, कवियों, विचारकों, समाजसेवियों, नीति विशेषज्ञों और सांस्कृतिक हस्तियों की मौजूदगी को दर्शाती है।

read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 20 नवम्बर, गुरुवार, 2025

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 में ये होंगे वक्ता

फेस्टिवल की सह-निदेशक नमिता गोखले और विलियम डेलरिम्पल, दोनों इस सूची में प्रमुख रूप से शामिल हैं। उनके साथ अमीश, अनुराधा रॉय, ऐनी एप्पलबाम, एलिस ओसवाल्ड, डेज़ी रॉकवेल, किरण देसाई, मैरी दारियुसेक, जीत थायिल, तमीम अल-बरगूती जैसे वैश्विक साहित्यकार फेस्टिवल को समृद्ध करेंगे।

अर्थशास्त्र और नीति क्षेत्र के दिग्गज

फेस्टिवल की अंतिम सूची में अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन, एस्तेर डुफ्लो, नीति विशेषज्ञ निकोलस स्टर्न, राडोस्लाव सिकोरस्की, अभिषेक सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

read also:राजस्थान ने घूमर नृत्य में बनाया रिकॉर्ड: 6100 महिलाओं ने रचा नया इतिहास..

इतिहास, जीवनी, सामाजिक अध्ययन से जुड़ी शख्सियतें

इस सूची में ऐलेक्स वॉन टंज़लमैन, फ्रेडरिक लोगेवॉल, अल्का पटेल, एला अल-शमाही, जनीना रामिरेज़, अवी श्लाइम, देवेश कपूर जैसे विशिष्ट विशेषज्ञ शामिल हैं।

विज्ञान, संस्कृति और कला जगत से प्रतिष्ठित नाम

इस बार टिम बर्नर्स-ली, रैचल क्लार्क, अर्चना शर्मा, लूसी ह्यूज-हैलेट, लौरा स्पिन्नी, भावना सोमाया जैसे वक्ता फेस्टिवल में विज्ञान और संस्कृति के क्षेत्र को नया आयाम देंगे।

कला इतिहास और साहित्यिक आलोचना के क्षेत्र की हस्तियाँ

डेबरा डायमंड, एंड्रयू ग्राहम-डिक्सन, हेलेन मोल्सवर्थ, मार्शिया लैंगटन, प्रियम्बदा जयकुमार, आइवो डी फिगुएरीडो, न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ जैसे नाम इस सूची को और प्रभावशाली बनाते हैं।

read also:अनूप श्रीवास्तव को ‘रेवोल्यूशनरी म्यूजियम एक्सीलेंस अवार्ड’, दिया कुमारी ने किया सम्मानित

व्यापार, पोषण और संस्कृति से जुड़े वक्ता

ऋजुता दिवेकर, पर्निया कुरैशी, रमिता नवाई इस बार व्यापार, फिटनेस और सांस्कृतिक प्रभाव पर सत्रों को रोशन करेंगे।

खेल और मनोरंजन जगत की बड़ी मौजूदगी

इस बार विश्वनाथन आनंद, वीर दास, स्टीफ़न फ़्राय, महाराजा गज सिंह द्वितीय भी मंच पर मौजूद रहेंगे।
हाइलाइटेड कीवर्ड: “सेलिब्रिटी स्पीकर्स

साहित्य, नॉन-फिक्शन और पत्रकारिता से जुड़े दिग्गज

सुधा मूर्ति, इयान हिसलोप, हरलीन सिंह, स्कॉट एंडरसन जैसे प्रभावशाली रचनाकार वैश्विक संवाद को आगे बढ़ाएंगे।

आध्यात्मिक और प्रेरणादायक वक्ता

फेस्टिवल में गौर गोपाल दास भी शामिल होंगे, जो प्रेरक और आध्यात्मिक संवाद को नई दिशा देंगे।

read also:‘पश्चिम के दबाव के बावजूद हम भारत को…’, रूस ने अमेरिका को ठेंगा दिखाकर कह दी बड़ी बात

फेस्टिवल निदेशकों और आयोजकों के विचार

नमिता गोखले, सह–संस्थापक

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 मानव कल्पना, विचारों और अनुभवों का एक विशाल संगम है। कविता से राजनीति तक, इतिहास से व्यक्तिगत अनुभवों तक—हर आवाज़ फेस्टिवल को एक अनूठा आयाम देती है।”

विलियम डेलरिम्पल, सह–निदेशक

“यह संस्करण दुनियाभर के साहित्यकारों और विचारकों को एकत्र कर वैश्विक संवाद की शक्ति का प्रमाण पेश करता है। जयपुर एक बार फिर विश्व का सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है।”

संजॉय के. रॉय, प्रबंध निदेशक, टीमवर्क आर्ट्स

“अंतिम सूची के साथ यह संस्करण अपनी वैश्विक पहचान को और मजबूत करता है। रचनात्मकता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संवाद—इन्हीं की ऊर्जा से JLF एक अनूठा अनुभव बनता है।”

read also:ट्रम्प बोले-350% टैरिफ की धमकी पर मोदी का फोन आया: दावा- पीएम ने कहा ‘वी आर डन, हम जंग नहीं करेंगे’

फेस्टिवल की अन्य आकर्षण: संगीत, विरासत और उद्योग मंच

फेस्टिवल के दौरान जयपुर म्यूज़िक स्टेज, हेरिटेज इवनिंग्स और जयपुर बुकमार्क (JBM) का 13वाँ संस्करण भी आयोजित किया जाएगा। यह प्रकाशन जगत, साहित्य और विचार उद्योग को एक साझा मंच प्रदान करेगा।

———— 

#JLF2026, #JaipurLitFest, #LiteratureFestivalIndia, #VedantaJLF, #JaipurEvents, #BooksAndAuthors, #GlobalSpeakers, #JaipurBookMark, #TeamworkArts, Jaipur Literature Festival 2026, JLF Speakers List, Jaipur Literature Festival, Literature Festival, Global Writers, Jaipur Events, JLF 2026 Dates, Teamwork Arts, Vedanta JLF, Clarks Amer Jaipur, Jaipur BookMark,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com