
अनूप श्रीवास्तव को ‘रेवोल्यूशनरी म्यूजियम एक्सीलेंस अवार्ड’, दिया कुमारी ने किया सम्मानित
सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण में अनूप श्रीवास्तव के प्रयासों को राष्ट्रीय पहचान
नाहरगढ़ फोर्ट के संग्रहालयों ने बदली पर्यटन की तस्वीर
‘जयपुर वेक्स म्यूजियम’ और ‘खजाना महल’ बने पर्यटकों की पहली पसंद
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिया अनूप श्रीवास्तव को ‘रेवोल्यूशनरी म्यूजियम एक्सीलेंस अवार्ड’
नवीन सक्सेना,
जयपुर,dusrikhabar.com। जयपुर के मशहूर नाहरगढ़ फोर्ट स्थित जयपुर वेक्स म्यूजियम और खजाना महल के फाउंडर और क्यूरेटर अनूप श्रीवास्तव को पर्यटन और विरासत संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए एक न्यूज चैनल द्वारा ‘रेवोल्यूशनरी म्यूजियम एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने यह सम्मान प्रदान किया।
सम्मान समारोह में मौजूद रहे प्रमुख अधिकारी
जयपुर में आयोजित समारोह में पर्यटन सचिव राजेश यादव, न्यूज चैनल के सीईओ पवन अरोड़ा, और पर्यटन विभाग की कमिश्नर रुक्मणी रियार भी उपस्थित रहे। यह सम्मान राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

अनूप श्रीवास्तव, वैक्स म्यूजियम नाहरगढ़
नाहरगढ़ फोर्ट को नई पहचान देने में अग्रणी भूमिका
अनूप श्रीवास्तव ने वर्ष 2016 में नाहरगढ़ फोर्ट के एक ऐतिहासिक हिस्से को पुनर्स्थापित कर उसे जयपुर वेक्स म्यूजियम और शीश महल के रूप में विकसित किया। उनके इस प्रयास से फोर्ट के पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि हुई। अब तक 12 लाख से अधिक पर्यटक यहां पहुंचकर कला और विरासत का अनूठा अनुभव ले चुके हैं, जिससे यह स्थान शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार हो गया है।
‘खजाना महल’ ने भी बढ़ाई शान
साल 2022 में अनूप श्रीवास्तव ने 200 साल पुराने बारूद खाना परिसर को रिस्टोर कर उसे खजाना महल के रूप में विकसित किया। यहां आज 2 लाख से अधिक पर्यटक जेम्स, ज्वैलरी और राजस्थान की अनोखी सांस्कृतिक विरासत को देखने आते हैं। उनके इन नवाचारों ने न केवल जयपुर के पर्यटन को एक नई दिशा दी, बल्कि स्थानीय कलाकारों, मूर्तिकारों और शिल्पकारों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए।
टीम के प्रयासों को बताया उपलब्धि का आधार
सम्मान प्राप्त करते हुए अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि यह उपलब्धि व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरी टीम के समर्पण का परिणाम है। उन्होंने राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर स्थापित करने और पर्यटन क्षेत्र को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया।
————
‘Jaipur Wax Museum’, ‘Nahargarh Fort’, ‘Tourism’, ‘Anup Srivastava’, ‘Revolutionary Museum Excellence Award’, #Jaipur, #Tourism, #Rajasthan, #WaxMuseum, #KhazanaMahal, #DiyaKumari, #AnupSrivastava, #MuseumAward, #NahargarhFort
