श्रुति भारद्वाज को जापान दौरे पर, भारत ने चुना RCDF प्रशासक भारद्वाज को

श्रुति भारद्वाज को जापान दौरे पर, भारत ने चुना RCDF प्रशासक भारद्वाज को

श्रुति भारद्वाज के जापान दौरे से राजस्थान के डेयरी विकास को मिलेगी नई गति

डेयरी आधुनिकीकरण के उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी

16 नवंबर को दिल्ली से जापान रवाना होगा भारतीय दल

जीका परियोजना के तहत राजस्थान को मिल रहा बड़ा लाभ

विजय श्रीवास्तव,

जयपुर, dusrikhabar.com। राजस्थान के डेयरी क्षेत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। भारत सरकार ने आरसीडीएफ एमडी श्रुति भारद्वाज को जापान में डेयरी प्रसंस्करण और ढांचागत सुदृढ़ीकरण से जुड़े अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयनित किया है। उनका यह चयन राज्य की डेयरी परियोजनाओं को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

read also:गीतांजल‍ि इंस्टिट्यूटऑफ मेडिकल साइंसेज एवं हॉस्पिटल में मेडिकल सुप्रीटेंडेंट का पद एक महीने से खाली…!

RCDF प्रशासक एवं प्रबंधक श्रुति भारद्वाज

भारत सरकार के पशुपालन, मत्स्य एवं डेयरी विकास विभाग ने डेयरी विकास से जुड़े नवीन प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना और ढांचागत सुधार से संबंधित अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन (RCDF) की प्रशासक एवं प्रबंध संचालक श्रुति भारद्वाज का चयन किया है।

भारद्वाज 16 नवंबर 2025 को दिल्ली से जापान के लिए रवाना होंगी, जहां भारतीय प्रतिनिधिमंडल 22 नवंबर तक टोकियो, मियाज़ाकी और ओइटा शहरों में आयोजित इस प्रशिक्षण में हिस्सा लेगा। यह कार्यक्रम जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) द्वारा संचालित है, जिसमें टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (TQM), आधुनिक डेयरी प्रसंस्करण तकनीक और ढांचागत मजबूती पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

read also:जयपुर में संत मिलन: गायत्री भवन में आध्यात्मिक एकता का अनोखा संगम

जीका परियोजना में राजस्थान की बड़ी उपलब्धि

डेयरी विकास के लिए JICA भारत सरकार के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाता है। जुलाई 2022 में राजस्थान को इस परियोजना में शामिल किया गया था। राज्य ने परियोजना लागत का 22% फंड स्वीकृत करवाकर पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन से जुड़े जयपुर, भीलवाड़ा और पाली जिलों के लिए 257.21 करोड़ रुपये की योजनाएं मंजूर की गई हैं। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और संचालन से जुड़े प्रशिक्षण के लिए श्रुति भारद्वाज का चयन राज्य के लिए गर्व का विषय है।

read also:उमरा से लौटते वक्त ही उजड़ गया पूरा कुनबा… सऊदी बस अग्निकांड में एक ही परिवार के 18 लोगों की दर्दनाक मौत

सरस सीएम भजनलाल

राजस्थान सरकार की 1000 करोड़ की पहल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राज्य सरकार हाल ही में दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों की स्थापना और ढांचागत सुदृढ़ीकरण के लिए 1000 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड भी स्वीकृत कर चुकी है। भारद्वाज का यह जापान दौरा इस पूरी परियोजना को और अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा तथा राजस्थान के डेयरी सेक्टर को नई तकनीक और वैश्विक मानकों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

read also:MBBS में एडमिशन के नाम पर करोड़ों ठगे, अरेस्ट: खुद को नीट एग्जाम की सलेक्शन कमेटी में बताता था बदमाश, CBI अफसर का फेक लेटर भेजकर धमकाता

राज्य की डेयरी प्रगति में बड़ा कदम

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत द्वारा चुने गए इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होना राजस्थान के डेयरी विकास के लिए एक बड़ा अवसर है। प्रशिक्षण से मिले अनुभव आगामी वर्षों में राज्य की डेयरी परियोजनाओं विशेषकर नई प्रसंस्करण इकाइयों और ढांचागत विकास को मजबूत करेंगे।

———– 

Shruti Bhardwaj, RCDF, JICA Project, Japan Dairy Training, Rajasthan Dairy Development, Milk Processing Plant, Government of India Animal Husbandry Department, #RCDF, #RajasthanDairy, #ShrutiBhardwaj, #JapanVisit, #JICAProject, #DairyDevelopment, #NewsHindi,

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )

अपने सुझाव हम तक पहुंचाएं और पाएं आकर्षक उपहार

खबरों के साथ सीधे जुड़िए आपकी न्यूज वेबसाइट से हमारे मेल पर भेजिए आपकी सूचनाएं और सुझाव: dusrikhabarnews@gmail.com