
उदयपुर में धूमधाम से मना जनजातीय गौरव दिवस, पूरे जिले में कार्यक्रमों की गूंज
राज्य और राष्ट्रीय स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण, जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा संपन्न
प्रदर्शनी में जनजातीय विरासत की झलक, चिकित्सा शिविरों में मिला लाभ
सांस्कृतिक संध्या में जनजातीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से जीता दिल
उदयपुर, dusrikhabar.com। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उदयपुर जिले में शनिवार को जनजातीय गौरव दिवस बड़े उत्साह और परंपरागत उल्लास के साथ मनाया गया। ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक हुए कार्यक्रमों में जनजातीय परंपराओं, विकास यात्रा और सांस्कृतिक धरोहरों का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला।
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सभी ग्राम पंचायतों से लेकर जिला स्तर तक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए। जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में डूंगरपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में हुए राज्य स्तरीय समारोह तथा गुजरात के नर्मदा जिले के देदियापाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुए राष्ट्रीय समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में चल रहे जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा का औपचारिक समापन भी हुआ।
read also:कैसा रहेगा आपका आज, क्या कहता है भाग्यांक? 16 नवम्बर, रविवार, 2025…
ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक कार्यक्रमों की रंगत
जिला परिषद सभागार में आयोजित मुख्य समारोह में वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी और निम्बाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, सीईओ रिया डाबी, एसीईओ वीरमा राम और टीएडी उपायुक्त निरमा विश्नोई ने जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़े में हुए आयोजनों की जानकारी दी। अतिथियों ने बिरसा मुंडा के संघर्ष, जनजातीय स्वाभिमान और उनके योगदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए उनकी मार्गदर्शक भूमिका को रेखांकित किया। स्थानीय स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।
read also:घूमर महोत्सव 2025, रचा नया कीर्तिमान अब तक हुए 4521 से अधिक पंजीकरण
जनजातीय प्रदर्शनी में विकास यात्रा से रूबरू
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और जिला प्रशासन द्वारा सूचना केंद्र में आयोजित जनजातीय गौरव प्रदर्शनी शनिवार को भी आकर्षण का केंद्र रही। लोगों ने राज्य सरकार की जनजाति विकास यात्रा, जनजातीय नायकों के योगदान, परंपराओं और विरासत के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। छात्रों और युवाओं में प्रदर्शनी को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।
आदि हाट में खरीदारी का उत्साह
गांधी ग्राउंड में टीएडी और सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित आदि हाट में भारी भीड़ उमड़ी। यहां वन धन केंद्रों, सहकारी समितियों के स्थानीय उत्पादों, हस्तनिर्मित वस्तुओं की खरीदारी के साथ ही मिलेट्स ढाबा भी केंद्र आकर्षण रहा, जहां लोगों ने मोटे अनाज से बने व्यंजनों का आनंद लिया।
read also:एमयूजे का 12वां दीक्षांत समारोह: 14 वर्षों की उत्कृष्टता के साथ 3,508 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां
भुवाणा सीएचसी में जिला स्तरीय चिकित्सा शिविर
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सीएचसी भुवाणा में जिला स्तरीय चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ।
सीएमएचओ डॉ. अशोक आदित्य ने बताया कि शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सेवाएं प्रदान की और 500 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। मरीजों को आवश्यक परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं।

जनजातीय सांस्कृतिक संध्या ने मन मोहा
जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़े के अंतर्गत शनिवार शाम को उदयपुर नगर निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में जनजातीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। टीएडी उपायुक्त निरमा विश्नोई और पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
read also:एडीजी मुथा अशोक जैन की पुस्तक ‘River of Thought’ पर साहित्य जगत में चर्चा तेज
जनजातीय कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों के साथ गेर नृत्य, गवरी, स्वागत गीत और अन्य लोक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक कलाकार अमित गमेती की टीम द्वारा प्रस्तुत गवरी नृत्य नाटिका और कलाकार गंगाराम द्वारा नेतृत्व किए गए महिला समूह की प्रस्तुति “पधारो परदेसी पामणा” विशेष आकर्षण रहीं।
केसुलाल एवं टीम की गेर प्रस्तुति ने सभागार में मौजूद लोगों को रोमांचित कर दिया। जनजाति विद्यार्थियों ने भी गीत और लोक गीत प्रस्तुत किए।
अतिथियों ने जनजातीय कला, संगीत और संस्कृति के संरक्षण तथा नई पीढ़ी तक इसके प्रसार पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन रणवीरसिंह राणावत ने किया।
———–
Tribal Pride Day, Lord Birsa Munda, Tribal Pride Year, Udaipur Tribal Program, Ger Dance, Gavari Dance, Adi Haat, Medical Camp Udaipur, #Tribal Pride Day, #Birsa Munda Jayanti, #Udaipur News, #Adi Haat Udaipur, #Tribal Exhibition, #Tribal Culture, #Bhuwana Medical Camp, #Rajasthan TAD Department
