
घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान: दिया कुमारी
पहली बार 7 संभागों में एक साथ होगा ‘घूमर फेस्टिवल 2025’, जयपुर में होगा राज्यस्तरीय महोत्सव उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राऊंड पर होगा आयोजित
डिप्टी CM ने की तैयारियों की समीक्षा, महिलाओं-छात्राओं से भागीदारी की अपील
जयपुर,dusrikhabar.com। राजस्थान की पारंपरिक लोक संस्कृति को वैश्विक मंच देने की दिशा में राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन तथा कला एवं संस्कृति मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि “घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान है” और इस गौरवशाली परंपरा को और अधिक मजबूती देने के लिए राज्य में पहली बार “घूमर फेस्टिवल-2025” का आयोजन किया जा रहा है।

यह ऐतिहासिक आयोजन 19 नवंबर 2025 को राजस्थान के सातों संभाग मुख्यालयों— जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में—एक ही दिन भव्य रूप से होगा। इसी दिन राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम, फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

डिप्टी CM की अध्यक्षता में हुई समन्वय बैठक
पर्यटन भवन, जयपुर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बुधवार को घूमर महोत्सव 2025 की तैयारियों को लेकर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी और सांस्कृतिक स्टेकहोल्डर्स मौजूद रहे।
कौन ले सकता है भाग?
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस महोत्सव में
12 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाएं
किसी भी उम्र की महिलाएं
छात्राएं, गृहणियां, प्रोफेशनल डाँसर, कामकाजी महिलाएं
सभी भाग ले सकती हैं। उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं से इस आयोजन में शामिल होकर राजस्थान की लोक परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर को मजबूत करने की अपील की।
दिया कुमारी ने दर्शकों से भी पारंपरिक वेशभूषा में आने का आग्रह किया, ताकि उत्सव की सांस्कृतिक गरिमा और भी बढ़ सके।
मुख्य आकर्षण
- 7 शहर – 1 दिन – 1 भव्य उत्सव
- सभी संभागों में एक ही ऑफिशियल साउंड ट्रैक पर होगा घूमर
- जयपुर में लाइव म्यूजिक पर होगा मंत्रमुग्ध कर देने वाला घूमर नृत्य
- गणगौर घूमर डांस अकादमी की कार्यकारी निदेशक ज्योति तोमर के निर्देशन में प्रस्तुति
- अकादमी सदस्यों और चयनित प्रतिभागियों द्वारा विशेष प्रदर्शन
निःशुल्क पंजीकरण और वर्कशॉप
Registration Free
राजस्थान पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट:
ghoomar.rajasthan.gov.in पर जाकर मुफ्त रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
Free Ghoomar Workshop
सातों संभाग मुख्यालयों पर निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जयपुर में 6 दिवसीय वर्कशॉप जवाहर कला केंद्र में 11 से 16 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।
————-
Ghoomar Dance Rajasthan, Ghoomar Festival 2025, State Level Ghoomar Festival Jaipur, Diya Kumari Deputy Chief Minister, Rajasthan Cultural Festival, #GhoomarFestival2025, #DiyKumari, #RajasthanCulture, #GhoomarDance, #RajasthanTourism, #JaipurEvent, #GhoomarMahotsav, #CulturalFestivalIndia,
